score Card

रिलीज से पहले ही टाइटल ने मचाई धूम, कार्तिक की फिल्म चर्चा में

फिल्ममेकर करण जौहर की नई फिल्म आ रही है ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’. हाल ही में इसका टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ है और इसे दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. अब इस फिल्म ने एक रिकॉर्ड भी तोड़ा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

फिल्ममेकर करण जौहर का बॉलीवुड में लंबे फिल्म टाइटल रखने का शौक किसी से छुपा नहीं है. उनके इस शौक का ताजा उदाहरण उनकी नई फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का टाइटल है- ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’, जिसमें कुल 8 शब्द हैं. 

टाइटल ट्रैक को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया

हाल ही में इसका टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ है और इसे दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. लेकिन फिल्म का टाइटल अपने आप में ही रिकॉर्ड बनाने वाला बन गया है. करण जौहर ने 1998 में बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में कदम रखा था और उनकी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का टाइटल 4 शब्दों का था. 

इसके बाद उनकी कई फिल्मों के टाइटल भी चार शब्दों वाले रहे. कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, ऐ दिल है मुश्किल जैसी हिट फिल्में इसका उदाहरण हैं. केवल डायरेक्टर के रूप में ही नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर भी उनके लंबे टाइटल वाले प्रोजेक्ट्स सामने आए- हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया, ऐ वतन मेरे वतन, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल. 

2023 में करण लंबे ब्रेक के बाद डायरेक्शन में लौटे और उन्होंने फिर से अपने 4 शब्दों वाले टाइटल का रिकॉर्ड तोड़ा. उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में 6 शब्द थे और यह बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई.

करण ने सबसे लंबे टाइटल वाली बनाई फिल्म 

अब करण ने कार्तिक और अनन्या के साथ बनाई अपनी नई फिल्म, जिसमें टाइटल में कुल 8 शब्द हैं. यह न सिर्फ हाल की फिल्मों में सबसे लंबा टाइटल बन गया है, बल्कि आधुनिक बॉलीवुड की फिल्मों में सबसे लंबा टाइटल भी बन गया है. हालांकि, इससे पहले 2018 में मामी फिल्म फेस्टिवल में रघुबीर यादव की फिल्म ‘घोड़े को जलेबी खिलाने ले जा रिया हूं’ का टाइटल भी 8 शब्दों का था.

पिछले कुछ सालों में लंबे टाइटल वाली रोमांटिक फिल्में दर्शकों को खूब भा रही हैं. इसमें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘सत्य नारायण की प्रेम कथा’ जैसी फिल्में शामिल हैं. अब यह देखना रोचक होगा कि करण जौहर की 8 शब्दों वाली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’, जो 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है, बॉक्स ऑफिस पर किस तरह का प्रभाव डालती है.

calender
29 November 2025, 05:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag