सस्पेंस, कॉमेडी और स्नेक-फाइट... कार्तिक आर्यन बनेंगे ‘स्नेक मैन’, नागों से होगी जबरदस जंग
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अब एक नए और हटके अवतार में नजर आएंगे. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘Naagzillaa’ में वो एक ‘स्नेक मैन’ की भूमिका निभाएंगे, जो नागों से लड़ता है. यह एक क्रिएचर कॉमेडी फिल्म होगी, जिसे धर्मा प्रोडक्शन और महावीर जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि निर्देशन कर रहे हैं मृगदीप सिंह लांबा.

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन एक बार फिर फैंस को चौंकाने के लिए तैयार हैं. रोमांस, हॉरर और कॉमेडी में अपनी एक्टिंग से दिल जीत चुके कार्तिक अब एक दमदार और अनोखे रोल में नजर आने वाले हैं. इस बार उनका सामना किसी विलेन या भूत से नहीं बल्कि एक नाग से होने वाला है. जी हां, कार्तिक आर्यन अब ‘स्नेक मैन’ बनेंगे. उनकी आने वाली फिल्म का नाम होगा ‘Naagzillaa’, जिसमें वो नागों से लड़ते दिखेंगे.
आपको बता दें कि यह एक क्रिएचर कॉमेडी फिल्म होगी, जो दर्शकों को हंसी और थ्रिल का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देने वाली है. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन और महावीर जैन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं और निर्देशन संभाल रहे हैं मृगदीप सिंह लांबा.
कार्तिक आर्यन का नागों से सामना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में कार्तिक आर्यन का किरदार बेहद यूनिक होने वाला है. वो ‘स्नेक मैन’ की भूमिका में नजर आएंगे, जो नागों को पकड़ता है और उनसे लड़ता है. एक तरफ कॉमेडी का जबरदस्त तड़का होगा तो दूसरी तरफ नाग-मानव का रोमांचक कॉन्फ्लिक्ट भी. फिल्म की स्क्रिप्ट पर लंबे समय से काम चल रहा है और इसका कॉन्सेप्ट करण जौहर को भी बेहद पसंद आया है.
पहली झलक तैयार
‘Naagzillaa’ का फर्स्ट लुक तैयार हो चुका है और जल्द ही इसका पोस्टर रिलीज किया जाएगा. उम्मीद है कि पोस्टर देख दर्शकों को बड़ा सरप्राइज मिलेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फिल्म टीवी की नागिन सीरीज और 80 के दशक की क्रिएचर फिल्मों से इंस्पायर होकर बनी है, लेकिन इसमें नया फ्लेवर और स्टाइल दिखेगा.
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है और इसकी शूटिंग सितंबर 2025 में शुरू होने की संभावना है. मेकर्स की योजना है कि फिल्म को 2026 के दूसरे हाफ में रिलीज किया जाए. इससे पहले कार्तिक अनुराग बसु की फिल्म की शूटिंग खत्म करेंगे और फिर सीधे करण जौहर की इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे.
करण जौहर और कार्तिक आर्यन की नई जोड़ी
इससे पहले भी कार्तिक और करण जौहर साथ में “तू मेरी, मैं तेरा” जैसी फिल्म पर काम कर चुके हैं, जिसके लिए एक्टर ने मोटी फीस चार्ज की थी. अब एक बार फिर दोनों की जोड़ी “Naagzillaa” में देखने को मिलेगी. दर्शकों को दोनों की यह नई पेशकश किस हद तक पसंद आएगी, यह देखना दिलचस्प होगा.


