War 2 में कियारा का 15 सेकेंड का जलवा, फैंस बोले – दीपिका वाली फील आ गई!
War 2 के टीज़र में भले ही कियारा आडवाणी सिर्फ 15 सेकंड दिखीं, लेकिन उनके बोल्ड बिकिनी लुक ने सबका ध्यान खींच लिया. सोशल मीडिया पर लोग तारीफें भी कर रहे हैं और ट्रोल भी. किसी को दीपिका की याद आ रही है तो कोई सिद्धार्थ का नाम ले रहा है! लेकिन क्या कियारा इस बार वाकई कुछ बड़ा करने वाली हैं? जानिए पूरी कहानी…

War 2: War 2 बॉलीवुड की एक प्रमुख स्पाई एक्शन फ्रेंचाइज़ी है, जो इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इस बार फिल्म में जहां ऋतिक रोशन फिर से रॉ एजेंट कबीर के रोल में वापसी कर रहे हैं, वहीं साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर विलेन के रूप में धमाल मचाने को तैयार हैं. लेकिन टीज़र रिलीज के बाद एक और नाम जो जबरदस्त चर्चा में है – वो है कियारा आडवाणी का.
टीज़र में महज 15 सेकंड लेकिन कियारा ने लूट ली लाइमलाइट
जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर रिलीज हुआ War 2 का टीज़र खूब धमाल मचा रहा है. एक्शन, थ्रिल और हाई लेवल विजुअल्स से भरा हुआ ये टीज़र सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि, टीज़र में कियारा आडवाणी की झलक सिर्फ 15 सेकंड के लिए ही है, लेकिन उनका बोल्ड बिकिनी लुक लोगों को दीवाना बना रहा है.
ग्रीन कलर की बिकिनी में कियारा का परफेक्ट फिगर, कॉन्फिडेंस और कैमरा प्रेजेंस सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लोगों का कहना है कि उन्होंने दीपिका पादुकोण के 'पठान' वाले लुक की याद दिला दी.
वाणी कपूर की जगह अब कियारा आडवाणी
पिछले पार्ट 'War' में ऋतिक के साथ वाणी कपूर दिखी थीं, लेकिन इस बार अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी War 2 में कियारा उनकी लव इंटरेस्ट बनी हैं. फिल्म में वो एक ग्लैमरस रोल में नजर आएंगी और टीज़र देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका किरदार भी काफी बोल्ड और दमदार होगा.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन – तारीफ भी, ट्रोल भी
कियारा के इस नए अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
एक यूज़र ने लिखा, "Pretty, sizzling and super hot – Kiara is killing it!"
वहीं एक और ने तंज कसते हुए लिखा, "सिद्धार्थ मल्होत्रा किसी कोने में रो रहा होगा ये लुक देखकर!"
कुछ ने तो इसे AI Generated Image तक बता दिया.
War 2 की रिलीज डेट और कियारा की प्रेग्नेंसी चर्चा में
वैसे तो कियारा इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने कमिटमेंट्स पूरे करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. War 2 का रिलीज डेट 14 अगस्त 2025 तय किया गया है और फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
नए अवतार में कियारा – ट्रेंडिंग में बनी हुई हैं
War 2 के टीज़र ने साफ कर दिया है कि फिल्म का स्केल बड़ा है और कास्टिंग और भी जबरदस्त. कियारा आडवाणी का बोल्ड अंदाज़ और दीपिका जैसी स्क्रीन प्रेजेंस ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. अब देखना ये होगा कि फिल्म में उनका रोल कितना दमदार होता है.


