कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से की सगाई, शादी की डेट भी आई सामने
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन एक्ट्रेस नूपुर सेनन ने गायक स्टेबिन बेन से सगाई कर ली है. उन्होंने इस खास पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है.

Nupur Sanon Engaged: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने गायक स्टेबिन बेन से सगाई कर ली है. यह खुशखबरी नूपुर ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की. एक खूबसूरत यॉट पर हुए रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें देखकर फैंस खुशी से झूम उठे. लंबे समय से दोनों के रिश्ते की अफवाहें चल रही थीं, जो अब सच साबित हो गईं.
रोमांटिक प्रपोजल का खास पल
3 जनवरी 2026 को नूपुर ने इंस्टाग्राम पर कई मनमोहक तस्वीरें पोस्ट कीं. इनमें स्टेबिन बेन घुटनों पर बैठकर नूपुर को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. पीछे 'विल यू मैरी मी?' लिखे प्लेकार्ड्स लिए लोग खड़े है. यॉट पर नीले आसमान और पानी की खूबसूरत पृष्ठभूमि में यह पल बेहद यादगार लग रहा है.
नूपुर ने अपनी बड़ी हीरे की अंगूठी को फ्लॉन्ट करते हुए मुस्कुराते हुए पोज दिए. एक तस्वीर में दोनों गले लगे हैं, जबकि दूसरी में कृति सेनन उन्हें गले लगा रही हैं. प्रपोजल के बाद परिवार से वीडियो कॉल पर बात करते हुए का पल भी कैद हुआ है.
नूपुर ने कैप्शन में लिखा, "मुमकिन और नामुमकिन से भरी इस दुनिया में मुझे अब तक का सबसे आसान 'हां' कहने का मौका मिला." इस पोस्ट पर फैंस, दोस्तों और सेलिब्रिटी की बधाइयों की बाढ़ आ गई.
शादी की तैयारियां जोरों पर
खबरों के अनुसार, नूपुर और स्टेबिन की शादी 11 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर में होगी. जश्न तीन दिनों तक चलेगा, जो 9 जनवरी से शुरू होगा. यह समारोह काफी निजी रखा जाएगा, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
इसके बाद 13 जनवरी को मुंबई में एक अलग रिसेप्शन होगा, जहां फिल्म और संगीत इंडस्ट्री के साथी आएंगे. पहले कुछ गलत तारीखें बताई जा रही थीं, लेकिन अब 11 जनवरी की पुष्टि हो चुकी है.
नूपुर और स्टेबिन का रिश्ता
नूपुर सनोन ने अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' से डेब्यू किया था और बाद में एक्टिंग में भी कदम रहा. स्टेबिन बेन मशहूर गायक हैं, जिनके हिट गाने जैसे 'साहिबा', 'बारिश बन जाना' और 'रुला के गया इश्क' बहुत लोकप्रिय है. दोनों 2023 से साथ नजर आ रहे थे.
स्टेबिन अक्सर नूपुर के परिवार के साथ समय बिताते दिखते थे, जैसे हाल ही में क्रिसमस सेलिब्रेशन में. अब सगाई के साथ उनका रिश्ता आधिकारिक हो गया है.


