Video: कहां खत्म हुआ था ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ TV शो? धमाकेदार वापसी से फैंस एक्साइटेड
Video: एक वक्त था जब शाम के 10 बजते ही घर-घर में एक ही आवाज गूंजती थी "क्योंकि सास भी कभी बहू थी...". टीवी ऑन होते ही रिमोट पर कब्जा माओं और दादियों का हो जाता था, और घर का हर कोना शांत हो जाता था. एकता कपूर का यह सीरियल टीआरपी का बाप कहलाता था, जिसने भारतीय टेलीविजन पर राज किया. अब इसका सीजन 2 जल्द ही टेलीकास्ट होने वाला है.
Video: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' भारतीय टेलीविजन का वो सीरियल है जिसने लाखों दिलों में खास जगह बनाई थी.इसमें एक एपिसोड ऐसा भी आया था जिसने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया जब मिहिर वीरानी की मौत दिखाई गई. उस समय लोग इस कदर भावुक हो गए थे कि सड़कों पर प्रदर्शन तक हुए. इस एपिसोड में मिहिर की मौत को बहुत इमोशनल अंदाज में दिखाया गया था.लोग टीवी के सामने रो पड़े थे और चैनल पर दबाव बनाया गया कि मिहिर को वापस लाया जाए.यह एपिसोड इसलिए भी यादगार बना क्योंकि इसमें हर किरदार का रिएक्शन बेहद दमदार था.तुलसी (स्मृति ईरानी) का दुख, घर के माहौल की उदासी और बैकग्राउंड म्यूजिक सबने मिलकर उस पल को बेहद खास बना दिया.यही कारण है कि यह एपिसोड आज भी टीवी इतिहास के सबसे इमोशनल और पावरफुल मोमेंट्स में गिना जाता है.


