मुंबई की भारी बारिश में माधुरी दीक्षित का 'मौसम का जादू'– क्या आप ने देखा?
मुंबई में भारी बारिश के बीच बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित ने अपने आइकोनिक गाने 'ये मौसम का जादू है मितवा' पर डांस करते हुए बारिश का आनंद लिया.

मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए जहां भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं बॉलीवुड की ओजी डांसिंग क्वीन माधुरी दीक्षित ने इस मौसम का जश्न मनाने का तरीका कुछ खास चुना. माधुरी दीक्षित ने अपनी आइकोनिक नम्बर्स में से एक 'ये मौसम का जादू है मितवा' पर डांस करते हुए बारिश के मौसम का आनंद लिया और अपने फैंस को एक खूबसूरत तोहफा दिया.
सोमवार को, माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा सा वीडियो साझा किया, जिसमें वो बारिश में एक बड़े छाते के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वो बेहद आकर्षक और खूबसूरत लग रही थीं. उनके बैकग्राउंड में हरे-भरे प्राकृतिक दृश्य और एक सुंदर झील थी. उन्होंने अपनी इस वीडियो में 'ये मौसम का जादू है मितवा' गाने पर डांस किया, जो उनके 1994 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म हम आपके हैं कौन का हिस्सा था.
माधुरी ने फैंस का दिल छू लिया
माधुरी का ये वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आया. एक फैन ने कमेंट किया- Love rains. Enjoy ma’am. Love you. वहीं एक और फैन ने लिखा- ये जादू पूरे मौसम में आपके साथ बना रहे!. एक तीसरे फैन ने उनकी मुस्कान की तारीफ करते हुए कहा, आपकी मुस्कान का जादू है क्वीन.
माधुरी ने मनाया था अपना 58वां जन्मदिन
माधुरी दीक्षित ने 15 मई को अपना 58वां जन्मदिन मनाया था. जन्मदिन के खास मौके पर, उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिवार के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में एक तस्वीर में माधुरी और उनके पति एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए हाथों में हाथ डाले हुए बैठे थे. इन तस्वीरों के साथ फिल्म दिल तो पागल है का टाईटल ट्रैक भी था, जो माधुरी की एक बहुत ही आइकोनिक रोमांटिक फिल्म है.
वर्क फ्रंट पर माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित को आखिरी बार फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया था, जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और त्रिप्ती डिमरी भी मुख्य भूमिकाओं में थे. माधुरी की परफॉर्मेंस हमेशा ही उनके फैंस को आकर्षित करती है और अब भी वो अपनी कला से दर्शकों के दिलों में राज करती हैं.


