'पंचायत 3' में मनोज तिवारी के भोजपुरी गानों ने किया धमाल, क्या आपने सुना है ये गीत?
मनोज तिवारी जब जनसंबोधन करने जनता के बीच जाते हैं तो इस दरमियान भी उन्हें गाते हुए देखा जाता है. वहीं जब वह गुनगुनाते हैं तो लोग उनके गानों पर लोग झूमने लगते हैं. वहीं इन दिनों रिलीज हुई वेब सीरीज 'पंचायत 3' में उनका एक सोहर खूब बजाया गया है.

अभिनेता और नेता मनोज तिवारी के बारे में लगभग सभी लोगों को पता है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाने के साथ फिल्म देने वाले मनोज तिवारी आज भी अगर किसी स्टेज पर गाने लगते हैं तो लोगों का मन आनंदमय हो जाता है. वहीं इनके गाने लगभग सभी ने सुने होंगे, मनोज तिवारी ने भोजपुरी में कई ऐसे गाने और सोहर गाए, जिसे हर घर में आज भी बजाया जाता है.
मगर हैरानी की बात तो ये है कि हाल ही में बनी वेब सीरीज 'पंचायत 3' में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, राजनेता और संगीत निर्देशक मनोज तिवारी के गानों को कई बार बजते देखा जा रहा है. इतना ही नहीं मनोज तिवारी के गानों को लोग सोशल मीडिया की मदद से भी अधिक सुन रहे हैं, यानी की कहा जा सकता है कि उनके गानों को क्रेज चल रहा है.
'पंचायत 3' में भोजपुरी की धूम
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी लोकसभा चुनाव की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी ने अब अपना करियर राजनीति में बना लिया है. मगर इससे पहले वह भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने गानों के जरिए भोजपुरी दर्शकों का दिल जीत लिया करते थे. उनके गाने वर्तमान समय में भी धमाल मचाती है.
जबकि हाल ही में रिलीज हुई 'पंचायत 3' में मनोज तिवारी का एक सोहर 'ए ललना हिंद के सितारा गाने को गाया गया है जिसके बाद यह सोहर चर्चा में बना हुआ है. हर किसी के मुख पर ये गाना गुनगुनाते सुना जा रहा है.
मनोज तिवारी ने दिए कई बेहतर गाने
मनोज तिवारी जब पूरी तरह से गायक हुआ करते थे तो उन्होंने 'ए ललना हिंद के सितारा...' के अलावा भी कई बेहतर गाने गाए थे. बता दें कि साल 2004 में 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से भोजपुरी फिल्मों में उन्होंने डेब्यू किया था. भोजपुरी के कई ऐसे गाने जिसे सुनकर जीवन की सच्चाई का अनुभव होता है. वहीं मनोज तिवारी ने दक्खिन कमर राजधानी', 'चट देनी मार डेली खींच के तमाचा', 'गोरिया चांद के', 'बगलवाली जान मारेली' और 'बेबी बीयर पीके' जैसे कई गानें भोजपुरी में गाए हैं.


