टॉम क्रूज़ की फिल्म 'Mission Impossible 8' ने कांस में मचाया धमाल, इंडिया में रिलीज से पहले ही छा गई धूम
टॉम क्रूज़ की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग ने कांस फिल्म फेस्टिवल में सबका दिल जीत लिया — इतना कि लोग खड़े होकर ताली बजाने लगे और दोबारा चलाने की मांग कर दी! पर असली मज़ा तो इंडिया में है… जहां ये फिल्म बाकी दुनिया से पहले रिलीज़ होने जा रही है. क्या है इस फिल्म में ऐसा खास? जानने के लिए पूरी खबर ज़रूर पढ़िए!

Mission Impossible 8: एक बार फिर टॉम क्रूज़ ने साबित कर दिया है कि जब एक्शन की बात आती है तो वो किसी से कम नहीं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’ का प्रीमियर हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल Cannes 2025 में हुआ और वहां जो नजारा देखने को मिला, उसने सबका दिल जीत लिया.
कांस में तालियों की गूंज और फैंस की डिमांड
प्रीमियर के दौरान जैसे ही टॉम क्रूज़ थिएटर में पहुंचे, पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. जब फिल्म शुरू हुई तो एक्शन और थ्रिल से भरी इस फिल्म ने ऐसा असर छोड़ा कि लोग सीट से खड़े होकर ताली बजाने लगे. पूरे पांच मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया – और यही नहीं, ऑडियंस ने फिल्म दोबारा चलाने की डिमांड भी कर दी.
फिल्म की खास बातें – एक्शन, इमोशन और मिशन
इस फिल्म में टॉम क्रूज़ फिर से IMF एजेंट इथन हंट के रोल में लौटे हैं. 62 की उम्र में भी उनका जोश और एक्शन देखकर हर कोई दंग रह गया. फिल्म की कहानी इस बार और भी ज्यादा थ्रिलिंग है – दुनिया को बचाने का मिशन, हाई-टेक गैजेट्स, दौड़ते-भागते स्टंट, और जानलेवा दुश्मन – सब कुछ है इसमें.
भारत में पहले रिलीज – विदेशी तारीख से पहले
भारत के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जदुनिया के बाकी हिस्सों में यह फिल्म 23 मई 2025 को रिलीज होगी, लेकिन भारत में इसे 17 मई को ही दर्शकों के लिए पेश किया जाएगा और वो भी हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाओं में – ताकि देश के हर कोने का दर्शक इसका लुत्फ उठा सके.
30 सालों से टॉम क्रूज़ इस सीरीज का चेहरा
आपको जानकर हैरानी होगी कि टॉम क्रूज़ पिछले तीन दशकों से 'मिशन इम्पॉसिबल' का हिस्सा हैं. शुरुआत में ये एक टीवी सीरीज थी, लेकिन जब से टॉम इससे जुड़े, तब से ये एक इंटरनेशनल ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी बन गई.
Tom Cruise and the ‘Mission: Impossible - The Final Reckoning’ team enter the Lumière theater to an enthusiastic audience #Cannes2025 pic.twitter.com/u8hyQh1T6C
— Deadline (@DEADLINE) May 14, 2025
अब बस गिनती के दिन बाकी हैं…
कांस फेस्टिवल की शानदार ओपनिंग और फैंस के जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अब सबकी नजरें इसके भारतीय बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर हैं. क्या यह फिल्म भी टॉम क्रूज़ की पिछली फिल्मों की तरह रिकॉर्ड तोड़ेगी?


