धनुष से शादी की अटकलों के बीच मृणाल ठाकुर की पोस्ट वायरल, फैंस रह गए हैरान

मृणाल ठाकुर और धनुष की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें तेज हैं, हालांकि दोनों ने अब तक कोई पुष्टि नहीं की है. इन चर्चाओं के बीच मृणाल की सुकून भरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है. वहीं, वह अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके और साउथ सुपरस्टार धनुष के बीच शादी को लेकर तरह-तरह की अटकलें तेज हो गईं, जिसने फैंस और फिल्मी गलियारों में हलचल मचा दी. इन अफवाहों के बीच मृणाल ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की, जो काफी सुर्खियों में आ गई.

मृणाल ने शेयर किया वीडियो 

इस पोस्ट में मृणाल एक वीडियो के जरिए नजर आ रही हैं, जिसमें वह नाव पर सुकून भरे पल बिताती दिखाई देती हैं. समुद्र की ठंडी हवा, खुली धूप और शांत माहौल के बीच उनका चेहरा मुस्कान से भरा हुआ है. खुले बाल और सहज अंदाज में मृणाल बेहद शांत और आत्मविश्वासी नजर आ रही हैं. वीडियो से साफ झलकता है कि वह इस समय खुद के साथ वक्त बिताने और पल को जीने में यकीन रखती हैं.

मृणाल ने इस वीडियो के साथ एक छोटा लेकिन अर्थपूर्ण कैप्शन लिखा, “जमीनदार, चमकदार और अडिग.” बैकग्राउंड में तमिल फिल्म ‘आयिथा एझुतु’ का मशहूर गाना ‘याक्कई थिरी’ सुनाई दे रहा है, जिसने वीडियो के मूड को और खास बना दिया. उनकी इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स ने उनकी सादगी और सकारात्मकता की तारीफ की, तो कुछ ने उन्हें अपनी पसंदीदा अभिनेत्री बताया.

मृणाल ठाकुर और धनुष की शादी को लेकर अफवाहें 

दरअसल, मृणाल ठाकुर और धनुष की शादी को लेकर अफवाहें शुक्रवार से सोशल मीडिया पर फैलनी शुरू हुई थीं. कहा जा रहा था कि दोनों वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी 2026 को शादी करने की योजना बना रहे हैं. शादी की संभावित तारीख सामने आते ही यह चर्चा और तेज हो गई. हालांकि अब तक न तो मृणाल और न ही धनुष ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया दी है. दोनों की ओर से न तो रिश्ते को लेकर और न ही शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिससे ये चर्चाएं सिर्फ अटकलों तक ही सीमित हैं.

काम के मोर्चे पर मृणाल ठाकुर लगातार सक्रिय हैं. उन्हें हाल ही में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में देखा गया था. आने वाले समय में वह शेनिल देव के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘डकैत: अ लव स्टोरी’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ आदिवी शेष और अनुराग कश्यप अहम भूमिकाओं में होंगे. यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म ईद 2026 के मौके पर 19 मार्च को रिलीज होने वाली है और बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला यश की ‘टॉक्सिक’ और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ से होगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag