कनाडा में गोलीबारी, मुंबई में हलचल, कपिल शर्मा के घर पहुंची पुलिस टीम
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में कपिल शर्मा के नए खुले कैफे 'कप्स कैफे' पर गोलीबारी हुई. इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा के घर का दौरा किया.

मुंबई के ओशिवारा स्थित डीएलएच एन्क्लेव बिल्डिंग में लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा रहते हैं. यहां शुक्रवार को मुंबई पुलिस की एक टीम पहुंची. यह दौरा उस घटना के एक दिन बाद हुआ, जिसमें कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में उनके नए खुले कैफे 'कप्स कैफे' पर गोलीबारी हुई थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि पुलिस की यह कार्रवाई सिर्फ कपिल शर्मा के पते की पुष्टि के लिए की गई थी. पुलिस अधिकारियों ने इमारत का दौरा किया और थोड़ी देर बाद वहां से रवाना हो गए. इस दौरान न तो कपिल शर्मा से कोई पूछताछ की गई, और न ही इमारत की सुरक्षा बढ़ाई गई.
कनाडा में गोलीबारी की घटना
गोलीबारी की यह घटना गुरुवार तड़के कनाडा के सरे और डेल्टा शहर की सीमा पर स्थित 'कप्स कैफे' में हुई. सरे पुलिस सेवा (एसपीएस) को रात करीब 1:50 बजे फायरिंग की सूचना मिली थी. पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी के समय कैफे के अंदर कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हमले में कैफे की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.
कैफे की प्रतिक्रिया
गोलीबारी के बाद 'कप्स कैफे' की ओर से इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी किया गया. उसमें लिखा गया कि यह घटना हमारे लिए बेहद चौंकाने वाली है. हमने यह कैफे सामुदायिक भावना, गर्मजोशी और सकारात्मकता फैलाने के लिए शुरू किया था. इस सपने पर हिंसा का साया गिरना दिल तोड़ने वाला है, लेकिन हम हार मानने वाले नहीं हैं.
कैफे प्रबंधन ने अपने ग्राहकों और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्यार और समर्थन से ही यह सफर संभव हो पाया है. उन्होंने यह भी अपील की कि सभी लोग एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़े हों ताकि 'कप्स कैफे' एक सकारात्मक माहौल का प्रतीक बना रहे. इस पूरे मामले पर कपिल शर्मा की ओर से अब तक कोई व्यक्तिगत प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.


