9 साल बड़े एक्टर से शादी करने जा रही हैं मृणाल ठाकुर? सोशल मीडिया पर मची हलचल

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मृणाल ठाकुर और धनुष 14 फरवरी को शादी कर सकते हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इस वजह से सोशल मीडिया और फैंस में अफवाहें तेज हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मुंबई: मृणाल ठाकुर और धनुष को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. मीडिया में बिना पुष्टि वाली खबरें सामने आई हैं कि दोनों 14 फरवरी को शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह शादी बेहद प्राइवेट होगी और इसमें केवल करीबी परिवार और दोस्त शामिल होंगे.

मृणाल ठाकुर और धनुष का नहीं आया बयान

हालांकि, अब तक न मृणाल ठाकुर और न ही धनुष ने इस मामले पर कोई बयान दिया है. दोनों ही अपनी निजी जिंदगी को मीडिया और लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं. इसी कारण उनकी चुप्पी अटकलों को और हवा दे रही है. सोशल मीडिया पर फैंस हर छोटे इशारे को जोड़कर किसी बड़े ऐलान की उम्मीद कर रहे हैं.

यह पहली बार नहीं है जब दोनों के बीच अफवाहें सुर्खियों में आई हों. कुछ महीनों पहले भी उनके रिलेशनशिप की खबरें सामने आई थीं. अगस्त 2025 में मृणाल ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि धनुष उनके सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पहली बार ये अफवाहें पढ़ने को मिलीं, तो उन्हें मजेदार लगीं.

मीडिया में उनकी नजदीकियों की चर्चा तब तेज हुई जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. यह वीडियो फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की स्क्रीनिंग से जुड़ा बताया गया. इसमें दोनों एक-दूसरे के काफी करीब दिखे, हाथ पकड़ते और बातचीत करते नजर आए. वीडियो के वायरल होते ही फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि उनके बीच दोस्ती से कहीं अधिक है.

धनुष को अजय देवगन ने किया था आमंत्रित 

मृणाल ने स्पष्ट किया था कि धनुष का इस इवेंट में शामिल होना किसी खास वजह से नहीं था. उन्होंने बताया कि धनुष को अजय देवगन ने इस स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया था. बावजूद इसके सोशल मीडिया पर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं और फैंस हर पोस्ट और तस्वीर को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं.

इस प्रकार, मृणाल और धनुष की शादी को लेकर अफवाहें सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी पर्सनल लाइफ पर मीडिया और फैंस की नजरें बनी रहेंगी, जब तक कि दोनों खुद इस पर आधिकारिक बयान नहीं देते.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag