score Card

'कोई फर्क नहीं पड़ता', वडोदरा में महिला की मौत के बाद छात्रा पर भड़कीं जान्हवी कपूर, कह दी ये बड़ी बात

जान्हवी कपूर ने वडोदरा में हुए एक भीषण हादसे पर गुस्से में प्रतिक्रिया व्यक्त की है. छात्र रक्षित चौरसिया से नाराज है. एक्टिवा को किसने अपनी गाड़ी से टक्कर मारी? इस एक्सिडेंड में एक महिला की डेथ हो गई.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

बालीवुड न्यूज. कुछ दिन पहले वडोदरा में रक्षित चौरसिया ने पैट की कार से एक एक्टिवा को टक्कर मार दी थी. बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर भी इस घटना से नाराज हैं. हादसे में एक वुमन की मौत और चार लोग हाइली इंजर्ड हो गए. बताया जा रहा है कि रक्षित नशे में कार चला रहा था. जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था. इस बीच, ड्राइवर नशे की हालत में देखा गया. वह सड़क पर ऐसे ही चिल्ला रहा था. आपको बता दें कि यह पूरी घटना कारेलीबाग स्थित आम्रपाली में घटी.

जान्हवी कपूर को गुस्सा आ गया

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "यह एक भयानक और गुस्सा दिलाने वाली बात है." मुझे इस बात से बहुत दुःख होता है कि लोग इस तरह का व्यवहार क्यों करते हैं. चाहे वह नशे में हो या नहीं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि एक महिला मर गयी है. इसके बारे में क्या है? आरोपी ने बताया कि वह 50 की स्पीड से कार चला रहा था. इसी दौरान कार नियंत्रण से बाहर हो गई. आपको बता दें कि पुलिस ने खुलासा किया है कि दुर्घटना के समय चौरसिया और उनकी दोस्त मीत चौहान कार में थीं. जो कार का मालिक था और घटनास्थल से फरार हो गया.

महत्वपूर्ण बात यह है कि नबीरा...

 एक चौंकाने वाली दुर्घटना का कारण बनकर, कार से बाहर निकली और जोर-जोर से चिल्लाने लगी. स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े जाने के बाद भी नबीरा को दुर्घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. आरोपी नबीरो की पहचान रक्षित चौरसिया के रूप में हुई है जो मूल रूप से वाराणसी का रहने वाला है. ट्रैफिक के सभी नियमों का उल्लंघन करने वाला यह शख्स खुद कानून की पढ़ाई कर रहा है.

calender
17 March 2025, 03:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag