score Card

राज ठाकरे संग सोनाली बेंद्रे ने किया था माइकल जैक्सन का स्वागत, जानिए क्या थी शर्त

साल 1996 में जब पॉप संगीत के दिग्गज माइकल जैक्सन अपने हिस्ट्री वर्ल्ड टूर के तहत भारत आए थे, तब उनका पारंपरिक स्वागत करने का अवसर सिर्फ बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को मिला था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

साल 1996 में जब पॉप आइकन माइकल जैक्सन अपने "हिस्ट्री वर्ल्ड टूर" के तहत भारत आए थे, तब उनका स्वागत एक बेहद खास तरीके से किया गया था. उस ऐतिहासिक क्षण में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को उन्हें भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर और आरती उतारकर स्वागत करने का सौभाग्य मिला था. इस अवसर पर राजनेता राज ठाकरे भी प्रमुख भूमिका में थे.

 मुंबई एयरपोर्ट पर किया था जैक्सन का स्वागत 

सोनाली ने पारंपरिक नौ गज की साड़ी पहनकर मुंबई एयरपोर्ट पर जैक्सन का स्वागत किया था. अब लगभग तीन दशकों बाद, सोनाली ने उस पल के पीछे की कहानी साझा की है. एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला ठाकरे ने उन्हें इस आयोजन में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया था. सोनाली के अनुसार, शर्मिला की मां और उनकी मासी (चाची) वर्षों से पारिवारिक मित्र थीं. इसी संबंध के चलते यह प्रस्ताव उन्हें मिला.

हालांकि सोनाली अपने करियर के उस दौर में व्यस्त थीं, फिर भी उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया, लेकिन एक शर्त के साथ. उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि अगर मुझे इस कार्यक्रम के लिए अच्छे टिकट मिलते हैं, जिनके जरिए मैं अपनी बहन और दोस्तों के साथ शो देख सकूं, तो मैं जरूर आऊंगी. यह शर्त मान ली गई और सोनाली उस अविस्मरणीय कार्यक्रम का हिस्सा बन गईं.

सोनाली ने फैलाए गए अफवाहों पर भी दी प्रतिक्रिया

मुंबई में हुआ यह कार्यक्रम माइकल जैक्सन के वर्ल्ड टूर का खास पड़ाव माना गया, जिसे भारत में एक सांस्कृतिक घटना के रूप में याद किया जाता है. सोनाली ने इस अवसर को अपने जीवन की खास स्मृतियों में से एक बताया. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने राज ठाकरे के साथ उनके नाम को जोड़कर फैलाए गए अफवाहों पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ऐसी बातें केवल भ्रम और अनावश्यक चर्चाओं को जन्म देती हैं, जिनमें परिवार भी शामिल हो सकता है.

calender
07 June 2025, 08:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag