score Card

हमारी खुशी का बंडल आ गया है...कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, कुछ इस अंदाज में किया बेटे का स्वागत

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने पहले बेटे के जन्म की घोषणा की, जिससे उनके प्रशंसकों और बॉलीवुड में खुशी की लहर फैल गई. दोनों ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की. विक्की ने पहले ही पिता बनने को लेकर उत्साह जताया था. 2021 में शादी करने वाला यह कपल अब पैरेंटहुड की नई यात्रा शुरू कर रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः बॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर खुशियों ने दस्तक दी है. दोनों ने अपने पहले बच्चे के जन्म का ऐलान किया है. 2021 में शादी करने वाले इस जोड़े ने सितंबर में कैटरीना की प्रेग्नेंसी के आखिरी चरण में इस 'गुड न्यूज' से फैन्स को अवगत कराया था. तब से ही फैंस इस खास पल का इंतजार कर रहे थे.

संयुक्त पोस्ट में साझा की खुशी

कैटरीना और विक्की ने सोशल मीडिया पर एक साझा पोस्ट करते हुए अपने बेटे के आगमन की जानकारी दी. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "हमारी खुशियों की सौगात आ गई है. अपार प्रेम और कृतज्ञता के साथ, हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं. 7 नवंबर 2025  कैटरीना और विक्की."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

सिर्फ कुछ शब्दों में लिखा गया यह संदेश उनके जीवन की सबसे बड़ी खुशियों का अहसास करा रहा था. पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया.

पिता बनने पर विक्की ने जताई थी खुशी

बेटे के जन्म से कुछ दिन पहले विक्की कौशल मुंबई में आयोजित युवा कॉन्क्लेव के दूसरे संस्करण में पहुंचे थे. यहां पिता बनने को लेकर उनसे सवाल पूछा गया, जिस पर विक्की ने बेहद सरल लेकिन दिल छू लेने वाला जवाब दिया, "सबसे ज्यादा बस पिता बनने का इंतजार है." उन्होंने आगे कहा कि मैं इस नए सफर के लिए बेहद उत्साहित हूँ. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, साथ ही भगवान का आशीर्वाद भी. अब समय करीब है… उंगलियां क्रॉस्ड.” उनका यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था, जिसमें लोग उनकी सादगी और खुशियों से भरी बातों को खूब पसंद कर रहे थे.

विक्की ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा था कि बच्चे के आने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी, “मुझे लग रहा है कि अब मैं घर से बाहर ही नहीं निकल पाऊंगा!”

कैटरीना और विक्की की शादी का सफर

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित फोर्ट बरवारा के सिक्स सेंसिस रिसॉर्ट में शादी की थी. दोनों ने अपनी शादी को बेहद निजी रखा था, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने अब तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है, फिर भी उनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही है.

फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स से मिल रही बधाइयां

बेटे के जन्म की घोषणा होते ही मनोरंजन जगत से लेकर आम लोगों तक, हर ओर से दोनों को शुभकामनाएं मिल रही हैं. कई सितारों ने कमेंट सेक्शन में दिल, फूल और बधाई संदेशों की बौछार कर दी है. फैंस का कहना है कि यह बॉलीवुड के लिए भी एक खुशखबरी भरा पल है, क्योंकि कैटरीना और विक्की उन चुनिंदा सेलिब्रिटी कपल्स में हैं जिन्हें दर्शक बेहद पसंद करते हैं.

calender
07 November 2025, 11:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag