score Card

बेटी-दामाद और सास… एक परिवार के 4 लोगों के साथ काम कर चुका है ये पाकिस्तानी एक्टर, जानिए कौन?

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' की रिलीज़ पर सवाल उठ गए हैं, खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद. फवाद ने पहले 'कपूर एंड सन्स' में आलिया भट्ट, ऋषि कपूर, रणबीर कपूर और सोनी राजदान के साथ काम किया था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. इस बार उनकी चर्चा का कारण है हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उनकी आने वाली फिल्म 'अबीर गुलाल' पर रोक लगाना. फवाद की यह फिल्म 9 मई, 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज़ पर सवाल खड़े हो गए हैं.

पहलगाम हमले के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम को लेकर एक बार फिर विवाद उठने लगा है. जहां कुछ लोग पाकिस्तान के कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं, वहीं फवाद खान का नाम एक विशेष वजह से चर्चा में है - उन्होंने एक ही परिवार के चार सदस्यों के साथ काम किया है.

कपूर के साथ काम करने वाले फवाद खान

फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' के अलावा, उनका बॉलीवुड में पहले भी अच्छा काम रहा है. साल 2016 में, उन्होंने फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में काम किया था, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में फवाद खान ने आलिया भट्ट के साथ काम किया था और दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग थी. आलिया भट्ट ने एक बार खुलासा किया था कि फिल्म में फवाद खान ने उन्हें किस करने से मना कर दिया था. दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ता था, लेकिन फवाद खान ने अपनी सीमा को स्पष्ट किया था. इस फिल्म में ऋषि कपूर भी थे, जो बाद में आलिया भट्ट के ससुर बने. यह देखा जाए तो, फवाद खान ने कपूर खानदान के चार सदस्यों के साथ काम किया था - आलिया भट्ट, ऋषि कपूर, रणबीर कपूर और सोनी राजदान.

सोनी राजदान के साथ भी किया काम 

'कपूर एंड सन्स' के अलावा, फवाद खान की आगामी फिल्म 'अबीर गुलाल' में भी एक खास कनेक्शन है. इस फिल्म में आलिया भट्ट की मां, सोनी राजदान भी अभिनय कर रही हैं. सोनी राजदान रणबीर कपूर की सास हैं, और फवाद खान ने इस फिल्म में उनके साथ भी काम किया है. इस प्रकार, फवाद खान ने कपूर खानदान के चार सदस्यों के साथ एक ही फिल्म में काम किया है, जो काफी दिलचस्प है. 

फवाद खान की फीस और विवाद

फवाद खान पाकिस्तान के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. वह पाकिस्तान की फिल्मों के लिए 2 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं, जबकि एक टीवी शो के लिए उनकी फीस 15 से 20 लाख रुपये तक होती है. इसके अलावा, 'अबीर गुलाल' फिल्म के लिए भी वह 5 से 10 करोड़ रुपये तक की फीस वसूल सकते हैं. हालांकि, पहलगाम हमले के बाद, उनकी इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर विरोध बढ़ गया है और फिल्म की रिलीज़ पर एक सवालिया निशान लग गया है.

calender
27 April 2025, 12:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag