score Card

पाकिस्तानी नेता अपने किरदार से नही हैं खुश! फिल्म धुरंधर में खुद के रोल पर उठाए सवाल

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को लेकर पाकिस्तानी नेता का बयान आया है. उनका कहना है कि इस फिल्म में उनका रोल किया गया है, जो कि सही से नहीं दिखाया गया है.

Pakistani Politician On Dhurandhar: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. आदित्य धर निर्देशित यह स्पाई थ्रिलर फिल्म असली घटनाओं से प्रेरित है और पाकिस्तान के कराची के ल्यारी इलाके में सेट है. फिल्म में कई किरदार वास्तविक लोगों से प्रभावित हैं, जिससे पाकिस्तान में भी खूब चर्चा हो रही है. 

फिल्म की सफलता और विवाद

‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस की भूमिका में हैं, जो ल्यारी के गैंगस्टरों और आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करता है. फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे हैं. रिलीज के बाद से यह भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है और कई देशों में बैन भी हो गई है. लेकिन पाकिस्तान में यह अनौपचारिक तरीके से देखी जा रही है. 

पाकिस्तानी नेता नबील गबोल की नाराजगी

फिल्म में राकेश बेदी ने जमील जमाली नाम का किरदार निभाया है, जो पाकिस्तानी नेता नबील गबोल से प्रेरित है. नबील गबोल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के पूर्व नेता हैं और ल्यारी से ही जुड़े रहे हैं. उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को देखकर नाखुशी जताई है. एक इंटरव्यू में गबोल ने कहा कि उनका रोल बहुत दबंग था, लेकिन फिल्म में इसे सही तरीके से नहीं दिखाया गया. 

उन्होंने ल्यारी के चित्रण पर भी आपत्ति की और कहा, “ल्यारी को आतंकवादी केंद्र दिखाने की कोशिश की गई है, लेकिन ल्यारी ऐसा नहीं है. अगर इनका कोई एजेंट आ जाता तो वह जिंदा वापस नहीं जाता.” 

राकेश बेदी का किरदार तैयार करना

राकेश बेदी ने बताया कि उन्होंने अपने रोल के लिए एक वास्तविक पाकिस्तानी नेता के हाव-भाव और बोलने के तरीके को ध्यान से देखा. हालांकि, उन्होंने नाम नहीं लिया, लेकिन सब जानते हैं कि यह नबील गबोल से प्रेरित है.

‘धुरंधर’ न सिर्फ मनोरंजन कर रही है, बल्कि भारत-पाकिस्तान के संवेदनशील मुद्दों पर भी बहस छेड़ रही है. नबील गबोल जैसे लोगों की प्रतिक्रिया से फिल्म की पहुंच और प्रभाव साफ दिखता है.

calender
21 December 2025, 07:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag