score Card

महाराष्ट्र: स्थानीय निकाय चुनावों में महायुति गठबंधन की बड़ी जीत, मुख्यमंत्री फडणवीस ने दी बधाई

महाराष्ट्र में हुए नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में सत्ताधारी महायुति गठबंधन को बड़ी सफलता मिलने पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाराष्ट्र में हुए नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में सत्ताधारी महायुति गठबंधन को बड़ी सफलता मिली है. कुल 288 निकायों में से महायुति ने 215 पर कब्जा किया है, जिसमें भाजपा 129, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 51 और अजित पवार की NCP 35 निकायों के साथ अग्रणी हैं. वहीं, गठबंधन के बेहतर प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि विकास का सिलसिला जारी रहेगा. 

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष नितिन नबीन के मार्गदर्शन में पार्टी ने एक बार फिर राज्य में शीर्ष स्थान हासिल किया है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को भी दिया. साथ ही मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने विकास की राजनीति पर भरोसा जताया है.

एक्ट पर किए पोस्ट 

मुख्यमंत्री फडणवीस ने एक्स पर 'भाजपा फिर से नंबर 1' पोस्टर शेयर करते हुए दो पोस्ट की. उन्होंने 2017 की बात करते हुए लिखा कि, " 2017 में भाजपा ने 1602 सीटें जीती थीं, जो अब बढ़कर 3325 (47.82%) हो गई हैं. इसका मतलब है कि भाजपा ने पिछली बार की तुलना में दोगुनी से अधिक सीटें जीती हैं. महायुति दल के रूप में हमने 4331 सीटें (62.30%) जीती हैं. (कुल सीटें: 6952)"

उन्होंने लिखा कि, "महाराष्ट्र की जनता ने एक बार फिर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अपना विश्वास प्रदर्शित किया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री माननीय जे.पी. नड्डा जी और महासचिव माननीय नितिन नबीन जी के मार्गदर्शन में भाजपा ने यह शानदार सफलता हासिल की है."

स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजे केवल ट्रेलर- शिंदे 

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी चुनावी रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये नतीजे आगामी नगर निगम चुनावों का संकेत हैं. उन्होंने दावा किया कि स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों का 'ट्रेलर' हैं. शिंदे ने शिवसेना के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों की पुष्टि करता है.

शिंदे ने आगे कहा कि मतदाताओं ने राजनीति से ऊपर विकास को प्राथमिकता दी है. उनके अनुसार, महायुति गठबंधन ने 286 स्थानीय निकायों में से 200 से अधिक में बढ़त हासिल कर ली है. उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ने जहां “शतक” पूरा किया है, वहीं शिवसेना ने “अर्धशतक” लगाकर राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है.

calender
21 December 2025, 06:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag