Year Ender 2025: टेस्ट से टी20 तक कैसा रहा टीम इंडिया का सफर, देखें पूरा रिपोर्ट कार्ड
साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए मिला-जुला रहा. इस वर्ष टीम इंडिया ने जहां सीमित ओवरों के प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं टेस्ट क्रिकेट में उसे कई मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा.

साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए मिला-जुला रहा. इस वर्ष टीम इंडिया ने जहां सीमित ओवरों के प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं टेस्ट क्रिकेट में उसे कई मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा. नए साल में कदम रखने से पहले भारतीय टीम और उसके समर्थक इस साल की उपलब्धियों और निराशाओं, दोनों को याद कर रहे हैं. खास बात यह रही कि इसी साल रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जिससे यह साल ऐतिहासिक भी बन गया.
उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा टेस्ट क्रिकेट का प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो 2025 में भारत का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा. टीम इंडिया ने पूरे साल में कुल 10 टेस्ट मुकाबले खेले, जिनमें से 4 में जीत हासिल की, 5 मैचों में हार झेली और एक मुकाबला ड्रॉ रहा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का अंतिम टेस्ट इसी साल खेला गया, जिसमें भारत को 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इसके बाद शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. घरेलू मैदान पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती, लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार ने टीम को निराश किया.
वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम का शानदार खेल
हालांकि, वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया. 2025 में भारत ने कुल 14 वनडे मुकाबले खेले, जिनमें से 11 में जीत दर्ज की और केवल 3 मैच हारे. इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब रहा, जहां फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. इसके अलावा भारत ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीती. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 1-2 से हार झेलनी पड़ी.
टी20 फॉर्मेट में भारत का रिकॉर्ड काबिले-तारीफ
टी20 फॉर्मेट में भी भारत का रिकॉर्ड काबिले-तारीफ रहा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2025 में 21 टी20 मैच खेले. इनमें से भारत ने 16 मुकाबलों में जीत हासिल की, सिर्फ 3 मैच हारे और 2 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला. इस साल भारत कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारा, जो टीम की निरंतरता को दर्शाता है. टी20 एशिया कप 2025 जीतना इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी उपलब्धि रही. इसके अलावा भारत ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी जीत दर्ज की.
कुल मिलाकर, साल 2025 में भारतीय टीम का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा. टेस्ट क्रिकेट में जहां सुधार की जरूरत दिखी, वहीं वनडे और टी20 में भारत ने अपनी मजबूती साबित की.


