score Card

स्मृति संग शादी टूटने पर पलाश की प्रतिक्रिया, 'इस दौर ने मुझे अंदर तक....'

पलाश ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट साझा कर स्मृति संग इस रिश्ते के अंत को स्वीकार किया. पलाश मुच्छल ने अपने नोट में बताया कि यह दौर उनके लिए बेहद तकलीफदेह रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी टूटने की खबर ने खेल और मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है. स्मृति द्वारा इंस्टाग्राम पर अपनी शादी रद्द होने की पुष्टि किए जाने के कुछ ही मिनट बाद पलाश ने भी सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट साझा कर इस रिश्ते के अंत को स्वीकार किया. 

पलाश मुच्छल ने नोट में क्या लिखा?

पलाश मुच्छल ने अपने नोट में बताया कि यह दौर उनके लिए बेहद तकलीफदेह रहा है. उन्होंने लिखा कि जिस रिश्ते को वे बेहद पवित्र मानते थे, उसके बारे में इंटरनेट पर लगातार झूठी बातें फैलती रहीं और लोगों ने बिना किसी प्रमाण के इन पर यकीन कर लिया. उनके अनुसार, ऑनलाइन चल रही नकारात्मक चर्चाओं ने इस कठिन समय को और भारी बना दिया. पलाश ने कहा कि उन्होंने अब आगे बढ़ने का निर्णय ले लिया है और इस निजी रिश्ते से सम्मानपूर्वक पीछे हटना ही उनके लिए सही है.

Palash Muchhal
Palash Muchhal

उन्होंने स्मृति मंधाना की ओर से निजता बनाए रखने की अपील का समर्थन करते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे बिना पुष्टि की गई कहानियों पर आधारित राय बनाने से बचें. पलाश का कहना था कि सोशल मीडिया पर लिखे जाने वाले शब्द कभी-कभी गहरे घाव छोड़ जाते हैं, जिनके प्रभाव का अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी टीम उन अकाउंट्स के खिलाफ कानूनी कदम उठाएगी, जो इस मामले से जुड़ी झूठी या अपमानजनक सामग्री फैला रहे हैं. पलाश ने अपने संदेश के अंत में उन लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस कठिन दौर में उनका साथ दिया.

मंधाना ने अटकलों पर लगाया विराम 

दूसरी ओर, स्मृति मंधाना ने कई दिनों से चल रही अटकलों को विराम देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक छोटा लेकिन प्रभावशाली बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से उनके निजी जीवन को लेकर तरह–तरह की बातें कही जा रही थीं. इसलिए उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्थिति स्पष्ट करना जरूरी समझा. स्मृति ने साफ कहा कि यह शादी अब नहीं होगी और वे इस मामले को यहीं समाप्त करना चाहती हैं. उन्होंने प्रशंसकों और मीडिया से आग्रह किया कि वे दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और इस मुद्दे को आगे न बढ़ाएं.

calender
07 December 2025, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag