फुलेरा बना रणभूमि! पंचायत सीजन 4 में भूषण और प्रधान जी की सीधी भिड़ंत, देखें टीजर
पंचायत वेब सीरीज के बहुप्रतीक्षित चौथे सीजन का टीजर रिलीज हो गया है, जो एक बार फिर फुलेरा गांव की राजनीति और हल्के-फुल्के हास्य से भरपूर माहौल को दर्शकों के सामने पेश करेगा. इस बार कहानी का केंद्रबिंदु फुलेरा पंचायत के चुनाव हैं, जहां प्रधान जी और भूषण के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी.

अमेजन प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. 3 मई को इस सीरीज के पहले टीजर का रिलिज किया गया, जिसमें अगले सीजन के रोमांचक चुनावी माहौल का पहला संकेत दिया गया. पंचायत 4 में इस बार फुलेरा गांव में चुनावी हलचल मचने वाली है, और सभी की नजरें इस संघर्ष पर हैं.
टीजर में चुनावी गर्मी का माहौल साफ तौर पर देखा जा सकता है, जहां प्रधान जी और भूषण के बीच बड़े मुकाबले की तैयारी हो रही है. इस बार पंचायत के प्रेमियों को हाई-स्टेक्स चुनावी संघर्ष देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को अंत तक अपनी सीटों से बांधे रखेगा.
चौथे सीजन की वापसी
पंचायत सीजन 4 में जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, और फैसल मलिक जैसे मुख्य कलाकार फिर से अपनी भूमिकाओं में लौट रहे हैं. इस बार कहानी चुनावों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें प्रधान जी, भूषण, मंजी देवी और क्रांति देवी (भूषण की पत्नी) जैसे पात्र चुनावी मैदान में हैं.
चुनावी बवाल की शुरुआत
फुलेरा में चुनावों का मौसम गर्म हो चुका है, और ये चुनाव इस बार गांव की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं. जैसे कि टीज़र में देखा गया, इस बार प्रधान जी और भूषण के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. इन चुनावों का परिणाम न केवल फुलेरा की राजनीति, बल्कि वहां के लोगों की ज़िंदगी पर भी गहरा असर डालेगा.
सीरीज की दिशा और नया कास्ट
पंचायत सीरीज की इस नई किश्त को दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने निर्देशित किया है, जबकि कहानी चंदन कुमार ने लिखी है. सीरीज में पहले से जुड़े कलाकारों के अलावा, स्वानंद किरकिरे भी इस बार सांसद जी के रूप में एक नया किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे.
रिलीज डेट और उम्मीदें
पंचायत सीजन 4 का प्रीमियर 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर होगा. आगामी सीजन से दर्शकों को उम्मीद है कि यह पहले की तरह हंसी, दोस्ती और गांव की सादगी से भरा हुआ होगा, साथ ही इस बार की राजनीति में भी नए मोड़ देखने को मिलेंगे.


