बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ी परेश रावल की 'द ताज स्टोरी', बाहुबली - द एपिक से ज्यादा बिके टिकट
परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ ने विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. सीमित रिलीज के बावजूद फिल्म ने चार दिनों में 7 करोड़ रुपये कमा लिए और टिकट बुकिंग में ‘बाहुबली - द एपिक’ को भी पीछे छोड़ दिया. दर्शकों की सराहना से फिल्म को मजबूत गति मिली है.

मुंबईः 2025 को अब तक सरप्राइज फिल्मों का साल कहा जा रहा है. ‘सैयारा’, ‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ जैसी फिल्मों ने दर्शकों को चौंकाया, लेकिन इस लिस्ट में अब परेश रावल की नई फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ भी शामिल हो गई है. लगातार विवादों में फंसी यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और ट्रेड एक्सपर्ट्स को हैरान कर रही है.
विवादों से घिरी रही ‘द ताज स्टोरी’
फिल्म की शुरुआत से ही यह चर्चा में रही है. इसके पहले पोस्टर के आते ही विवाद खड़ा हो गया था. कई लोगों ने दावा किया कि फिल्म ताजमहल को लेकर धार्मिक मुद्दा उठाती है. हालात बिगड़ते देख खुद परेश रावल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से विवादित पोस्टर हटाना पड़ा और एक डिस्क्लेमर जारी करना पड़ा.
उन्होंने साफ किया कि ‘द ताज स्टोरी’ किसी धार्मिक मुद्दे से नहीं, बल्कि ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है. फिल्म में यह दावा नहीं किया गया कि ताजमहल के अंदर कोई शिवलिंग है. इन सफाइयों के बाद मामला कुछ शांत हुआ और फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों तक पहुंच पाई.
बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत
फिल्म को शुक्रवार को सीमित सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, लेकिन इसके बावजूद पहले दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया. शनिवार को फिल्म की कमाई लगभग दोगुनी हो गई और रविवार तक यह आंकड़ा 3 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया.
पहले वीकेंड में फिल्म ने लगभग 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सोमवार को, जब आमतौर पर फिल्मों की कमाई घट जाती है, ‘द ताज स्टोरी’ ने उल्टा कमाल कर दिखाया. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को करीब 1.15 करोड़ रुपये कमाए, जो उसके पहले दिन के कलेक्शन से भी ज्यादा था. इस तरह चार दिनों में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 7 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
‘बाहुबली - द एपिक’ से आगे निकली
फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ‘बुक माय शो’ से लगाया जा सकता है. मंगलवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, ‘द ताज स्टोरी’ के पिछले 24 घंटे में 28,650 टिकट बिके, जबकि ‘बाहुबली - द एपिक’ के 28,350 टिकट ही बिके थे.
क्या ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे बदल देगा ताज की किस्मत?
मंगलवार को मल्टीप्लेक्स थिएटरों में ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’ ऑफर चलने वाला है, जिसमें टिकटों के दाम कम होंगे. उम्मीद है कि इसका सीधा फायदा ‘द ताज स्टोरी’ को मिलेगा और वॉक-इन दर्शकों की संख्या बढ़ेगी. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर इसका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहा, तो यह 2025 की सबसे बड़ी सरप्राइज हिट्स में से एक बन सकती है.


