score Card

'झूठी अफवाहें कैसे उड़ा रहे लोग...' धर्मेंद्र की मौत की खबरों पर हेमा मालिनी का फूटा गुस्सा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की मौत की अफवाह ने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलकर हंगामा मचा दिया. इस झूठी खबर से उनकी पत्नी हेमा मालिनी बेहद गुस्से में हैं. हेमा ने अपनी X पोस्ट में इसे 'घोर अपमानजनक' बताते हुए सबको चेतावनी दी है कि ऐसी फेक न्यूज ना फैलाएं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर चल रही स्वास्थ्य चर्चाओं के बीच कुछ घंटों पहले उनकी मौत की झूठी खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई. इस फेक न्यूज का तुरंत खंडन उनके परिवार ने किया. धर्मेंद्र की बेटी और अभिनेत्री एशा देओल ने इसे फर्जी बताया और अब इस मामले पर धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने भी नाराजगी जताई है.

हेमा मालिनी ने इस झूठी खबर पर सोशल मीडिया पर कड़ा रिएक्शन दिया और कहा कि इस तरह की अफवाह फैलाना पूरी तरह गैरजिम्मेदाराना और अपमानजनक है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा-

हेमा मालिनी का ट्वीट

 

हेमा मालिनी ने अपने ट्वीट में लिखा:- ये जो भी हो रहा है वह अक्षम्य है. जिम्मेदार चैनल ऐसे शख्स के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं, जिसका इलाज की प्रक्रिया ठीक रही है और उसमें असर भी नजर आ रहा है. ये सच में बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है. प्लीज आप सबसे निवेदन है कि हमारे परिवार और प्राइवेसी का पूरी तरह से सम्मान करें.

धर्मेंद्र की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति

धर्मेंद्र इस समय मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और सुपरस्टार सनी देओल ने हाल ही में उनके स्वास्थ्य अपडेट साझा किए. हेमा मालिनी लगातार धर्मेंद्र की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रही हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से उनके स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी साझा कर रही हैं.

परिवार की सुरक्षा और प्राइवेसी का आग्रह

इस पूरे मामले में हेमा मालिनी ने साफ तौर पर कहा है कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाना चाहिए और मीडिया एवं सोशल प्लेटफॉर्म्स पर अफवाहें फैलाना पूरी तरह गलत है.

calender
11 November 2025, 10:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag