प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी... लीलावती अस्पताल में भर्ती, दामाद विकास भल्ला ने दी हेल्थ अपडेट
प्रेम चोपड़ा ने अपनी दमदार और यादगार एक्टिंग से बॉलीवुड को अमर किरदार दिए हैं. फिलहाल उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुंबई: बॉलीवुड के फैंस के लिए सोमवार का दिन भावनात्मक झटकों से भरा रहा. जहां सुबह अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर खबरें आईं, वहीं कुछ घंटे के अंदर ही प्रेम चोपड़ा को भी मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराने की खबर सामने आई. 90 वर्ष के प्रेम चोपड़ा को हार्ट से जुड़ी परेशानी के चलते अस्पताल लाया गया था.
अभिनेता की सेहत को लेकर परिवार ने आधिकारिक जानकारी साझा की है. उनके दामाद और अभिनेता विकास भल्ला ने बताया कि प्रेम चोपड़ा अभी मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं और चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.
कैसी है प्रेम चोपड़ा की तबीयत?
मीडिया से बातचीत में विकास भल्ला ने कहा कि ये सब उम्र से जुड़ा है और एक रेगुलर प्रोसीजर है. चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने बताया कि अभिनेता फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
अस्पताल की ओर से आया आधिकारिक बयान
लीलावती अस्पताल ने भी प्रेम चोपड़ा की स्थिति को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है. अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, प्रेम चोपड़ा जी को दो दिन पहले उनके फैमिली कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले के अंडर लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्हें हार्ट की भी दिक्कत है और उन्हें वायरल व लंग इन्फेक्शन भी हुआ है. वे ICU में नहीं हैं, वार्ड में हैं और उनकी हालत क्रिटिकल नहीं है.
सिनेमा जगत में प्रेम चोपड़ा का योगदान
प्रेम चोपड़ा ने हिंदी सिनेमा में अपनी शानदार एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई. वे फिल्मों में खलनायक के किरदारों के लिए खासे मशहूर रहे. उनका मशहूर डायलॉग 'प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा' आज भी दर्शकों की जुबां पर है. हाल ही में वे रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए थे, जहां उनके अभिनय की खूब सराहना हुई थी.


