score Card

सर्दी की शुरुआत में रखें स्टाइल और गर्माहट का संगम, जानें कौन-सी शॉल इस सीजन आपके लुक को बनाएगी ट्रेंडी

सिंपल शॉल से हटकर अपनी वार्डरोब में कुछ स्पेशल गर्म शॉल एड करे. ये पांच वैरायटी वाली शॉल न सिर्फ़ आपको ठंड से बचाएंगी, बल्कि हल्की-फुल्की और सुपर स्टाइलिश भी हैं. इन पर की गई खूबसूरत कढ़ाई है जो पार्टी हो, फंक्शन हो या कैजुअल आउटिंग – सूट, साड़ी या लहंगे के साथ इनमें से कोई भी शॉल कैरी कर सकते हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: सर्दियों का मौसम दस्तक दे चुका है और अब वक्त है अपनी अलमारी में ऐसे गर्म कपड़ों को शामिल करने का, जो न सिर्फ ठंड से बचाएं बल्कि स्टाइल भी बरकरार रखें. इस सीजन में शॉल सबसे पसंदीदा और जरूरी परिधान में से एक है. बच्चे हों या बुजुर्ग, हर कोई इसका इस्तेमाल करता है. आजकल शॉल केवल ठंड से बचाने का जरिया नहीं रही, बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट भी बन चुकी है.

शादी, पार्टी या ऑफिस के लुक में भी शॉल का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. यह न केवल गर्माहट देती है बल्कि आपके लुक में भी शाही आकर्षण जोड़ती है. बाजार में कई तरह की शॉल उपलब्ध हैं जो अपने अलग-अलग फैब्रिक, रंग और डिज़ाइन के कारण खास पहचान रखती हैं. आइए जानते हैं इस सर्दी कौन-सी 5 खूबसूरत शॉल आपकी अलमारी की शोभा बढ़ा सकती हैं.

 कश्मीरी शॉल

कश्मीर की पहचान बन चुकी कश्मीरी शॉल बेहद सॉफ्ट और नेचुरल चमक लिए होती है. इसकी बुनाई पूरी तरह हाथों से की जाती है, जिसके कारण यह काफी कीमती होती है. इस पर पारंपरिक जामवार और राखी कढ़ाई की जाती है, जो इसे खास बनाती है. हाई क्वालिटी ऊन से बनी यह शॉल आपको ठंड से सुरक्षा के साथ एक रॉयल लुक भी देती है. इसे ऑफिस से लेकर किसी खास अवसर पर भी पहना जा सकता है.

 वेलवेट शॉल

वेलवेट फैब्रिक हर दौर में ट्रेंड में रहता है. वेलवेट शॉल बेहद मुलायम और शानदार दिखने वाली होती है. यह माइक्रो वेलवेट, जरी और सिक्वेंस वर्क में उपलब्ध रहती है. सर्दियों में किसी शादी या पार्टी के मौके पर इसे सूट, साड़ी या लहंगे के साथ कैरी किया जा सकता है. खासकर दुल्हनें अपने शादी के दिन वेलवेट शॉल को ग्रेसफुल तरीके से पहनती हैं.

 कलमकारी शॉल

कलमकारी शॉल दक्षिण भारत की पारंपरिक कला का बेहतरीन उदाहरण है. इसे सूती कपड़े पर हाथ से बनाए गए कलम या ब्रश की मदद से तैयार किया जाता है. इन शॉल पर फूल, पत्ते, पक्षियों और पारंपरिक डिज़ाइन की आकृतियाँ कढ़ाई के रूप में उकेरी जाती हैं. शादी या त्योहारों के मौके पर यह शॉल आपको एथनिक और कलात्मक लुक देती है.

 पश्मीना शॉल

पश्मीना शॉल को शॉल की रानी कहा जाता है. यह बेहद हल्की, मुलायम और गर्माहट से भरपूर होती है. इसे उच्च गुणवत्ता वाली ऊन से बनाया जाता है, जिसके कारण यह महंगी होती है. खास मौकों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है. पेशवाई शॉल के नाम से भी जानी जाने वाली यह शॉल किसी भी परिधान के साथ रॉयल लुक देती है.

 ढाबा शॉल

गुजरात के कच्छ क्षेत्र में प्रसिद्ध ढाबा शॉल प्राकृतिक रंगों और ब्लॉक प्रिंटिंग से तैयार की जाती है. यह शॉल मुख्यतः क्रीम, बेज, आइवरी और ब्लैक रंगों में बनाई जाती है. ढाबा शॉल पहनने से एक क्लासिक और रॉयल अपीयरेंस मिलता है. इसे आप अपनी अलमारी में शामिल कर हर सर्दी में एक एलीगेंट स्टाइल पा सकती हैं.

calender
11 November 2025, 09:07 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag