धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर ब्रेक! बेटी ईशा देओल बोलीं-पापा बिल्कुल सुरक्षित और रिकवरी में हैं

बॉलीवुड के दिग्गज ही-मैन धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार सुबह उनके निधन की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई, लेकिन उनकी बेटी ईशा देओल ने तुरंत इसे खारिज कर दिया और फैंस को राहत की सांस दी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: बॉलीवुड के ही-हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था. कुछ खबरों में कहा गया कि धर्मेंद्र की तबीयत गंभीर है और उनका निधन हो गया है. इस खबर ने फैंस में चिंता की लहर दौड़ा दी. मगर अब उनकी बेटी ईशा देओल ने खुद सामने आकर स्पष्ट किया है कि उनके पिता की सेहत ठीक है और वे रिकवर कर रहे हैं.

ईशा देओल के पोस्ट 

धर्मेंद्र के निधन की अफवाह फैलते ही ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और गलत जानकारी को स्पष्ट किया. उन्होंने लिखा, मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे रिकवरी कर रहे हैं. हम सभी से निवेदन करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. पापा की जल्दी ठीक होने की दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद.

धर्मेंद्र की सेहत पर नजर

ईशा देओल के अपडेट के बाद अब फैंस के मन में चैन लौट आया है. हालांकि उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है. परिवार ने भी सभी से अनुरोध किया है कि अफवाहों पर भरोसा न करें और धर्मेंद्र की रिकवरी में उनके साथ धैर्य बनाए रखें.

फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर फैंस ईशा देओल के पोस्ट के बाद राहत और प्यार जताते हुए उनकी जल्द रिकवरी की प्रार्थना कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि धर्मेंद्र हमेशा से ही भारतीय सिनेमा के हीरो रहे हैं और उनकी सेहत के लिए दुआएं जारी रहेंगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag