score Card

दिल्ली में कार के पिछले हिस्से में हुआ धमाका, मृतकों के शरीर काले नहीं पड़े...लालकिला ब्लास्ट में अब तक क्या-क्या हुआ?

लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हुई. IED का शक है, एक संदिग्ध पकड़ा गया. एनआईए जांच में जुटी है और दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः दिल्ली के व्यस्त इलाके में सोमवार शाम हुए एक शक्तिशाली विस्फोट ने पूरे शहर को दहला दिया. यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के ठीक बाहर हुआ, जो शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला और संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है. घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए, जिस कारण सुरक्षा एजेंसियों ने इसे संभावित आतंकी हमला मानकर जांच शुरू कर दी है.

मृतकों की पहचान 

लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की कि आठ शव वहां लाए गए. इनमें से दो मृतकों की पहचान हो चुकी है, जबकि छह अभी अज्ञात हैं. अस्पताल ने यह भी बताया कि शवों पर कोई जलने के काले निशान नहीं थे, जिससे संकेत मिलता है कि विस्फोट अत्यधिक दबाव और गर्मी से हुआ. अस्पताल स्टाफ को एक अलग-थलग पड़ा शरीर का अंग भी मिला, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

विस्फोट की तीव्रता

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतें हिल गईं और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे. घटना स्थल पर खड़ी कम से कम तीन से चार गाड़ियां विस्फोट की आग में झुलस गईं. जांच से पता चला है कि विस्फोट वाहन के पीछे के हिस्से में हुआ था, जिसके बाद आग तेजी से फैली. कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया.

एक संदिग्ध गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने विस्फोट के सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हालांकि उसकी पहचान या भूमिका सार्वजनिक नहीं की गई है. जांच कई एजेंसियों द्वारा मिलकर की जा रही है, जिससे साफ है कि मामला गंभीर है और इसे किसी बड़े नेटवर्क से जोड़कर देखा जा रहा है.

एनआईए और फोरेंसिक टीमों की मौजूदगी

विस्फोट की तीव्रता और घटना स्थल की संवेदनशीलता को देखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तुरंत एक टीम तैनात कर दी. फोरेंसिक विशेषज्ञ कार के मलबे, आसपास की सड़क और अवशेषों से नमूने इकट्ठा कर रहे हैं. शुरुआती अनुमान है कि कार में IED रखा गया था, पर उसकी प्रकृति और स्रोत की पुष्टि अभी बाकी है.

राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट

धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया. सभी मेट्रो स्टेशन, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल और संवेदनशील सरकारी क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. सूत्र कहते हैं कि उत्तर प्रदेश सहित आस-पास के राज्यों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

घटनास्थल का महत्व

लाल किला मेट्रो स्टेशन पुरानी दिल्ली के व्यापारिक और पर्यटन क्षेत्र के पास है. शाम के समय यहां भारी भीड़ रहती है, जिसमें यात्री, पर्यटक और स्थानीय लोग शामिल होते हैं. ऐसे समय पर विस्फोट होने से हताहतों की संख्या बढ़ गई.

सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि विस्फोट कैसे और किस उद्देश्य से किया गया. इस घटना ने राजधानी के सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

calender
11 November 2025, 08:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag