पूनम पांडे ने लगाई महाकुंभ में डुबकी, बोलीं- 'सब पाप धुल गए मेरे'; दिखा अद्भुत नजारा

सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर कई पोस्ट शेयर कर महाकुंभ से खूबसूरत नजारे फैंस के साथ शेयर किए हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Poonam Pandey Mahakumbh: महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन पूरे जोश और श्रद्धा के साथ जारी है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं. आम लोगों के साथ कई जानी-मानी हस्तियां भी इस अवसर पर आ रही हैं. इस बीच, एक्ट्रेस पूनम पांडे भी मौनी अमावस्या के पावन दिन प्रयागराज पहुंचीं और संगम में डुबकी लगाई.

संगम में डुबकी के बाद पूनम पांडे का संदेश

बता दें कि संगम में स्नान के बाद पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें साझा कीं और लिखा- ''सब पाप धुल गए मेरे.'' स्नान के बाद उन्होंने नाव की सवारी भी की और गंगा-यमुना की लहरों का आनंद लिया. इस दौरान वह महाकाल लिखा हुआ शर्ट पहने नजर आईं.

hgh
Poonam Pandey

भगदड़ पर जताया दुख

मौनी अमावस्या की रात संगम नोज पर हुई भगदड़ की घटना पर भी पूनम पांडे ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ''मौनी अमावस्या के दिन जो हादसा हुआ, वह बहुत दुखद है. फिर भी यहां लोगों की भीड़ पहले जैसी ही है. शक्ति कम हो जानी चाहिए, लेकिन श्रद्धा कम नहीं होनी चाहिए.''

महाकुंभ में पूनम पांडे की भक्ति भावनाएं

बता दें कि संगम में स्नान के बाद पूनम पांडे हाथ जोड़कर प्रार्थना करती नजर आईं. उन्होंने तिलक लगाकर श्रद्धा प्रकट की और गंगा-यमुना की लहरों के बीच पक्षियों को दाना भी खिलाया. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पूनम पांडे ने घोषणा की थी कि वह महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगी. अपनी बेबाक छवि और बोल्ड किरदारों के लिए पहचानी जाने वाली पूनम का यह आध्यात्मिक रूप लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag