score Card

सड़क दुर्घटना का शिकार हुए पंजाबी गायक राजवीर जवंदा, हालत गंभीर

मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर रूप से घायल हो गए. वे फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं. संगीत जगत व राजनीतिक हस्तियों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर संदेश साझा किए हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास हुई, जब वह अपनी बाइक चला रहे थे और अचानक नियंत्रण खो बैठे. हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रशासन ने उनकी स्थिति पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है.

पंजाब के उभरते सितारों में से एक राजवीर 

राजवीर जवंदा पंजाब के उभरते सितारों में से एक हैं, जिनके गीतों ने युवाओं के बीच खास लोकप्रियता हासिल की है. उनकी दुर्घटना की खबर सामने आते ही संगीत जगत और प्रशंसकों में गहरी चिंता फैल गई. जानकारी के अनुसार, मशहूर गायक कंवर ग्रेवाल और कुलविंदर बिल्ला अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल ले चुके हैं. यह उपस्थिति इस बात का संकेत है कि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री उनके साथ खड़ी है.

दुर्घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक और साथी कलाकार उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की दुआ कर रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पंजाबी में एक संदेश साझा किया. उसमें उन्होंने लिखा कि पंजाब के इस युवा गायक की दुर्घटना की खबर सुनकर गहरी चिंता हुई है. उन्होंने प्रार्थना की कि गुरु साहिब राजवीर को जल्दी स्वस्थ करें और वह अपने गायन के माध्यम से पंजाब का नाम रोशन करते रहें.

अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने जताई चिंता

इसी तरह पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने भी चिंता जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि राजवीर जवंदा के हादसे की खबर से वह बेहद व्यथित हैं. साथ ही उन्होंने प्रार्थना की कि वाहेगुरु उन्हें शक्ति और स्वास्थ्य दें ताकि वह जल्द ठीक होकर अपने प्रशंसकों के बीच लौट सकें.

राजवीर जवंदा के प्रशंसकों का कहना है कि वह केवल एक गायक नहीं, बल्कि पंजाबी संस्कृति और लोक संगीत की पहचान हैं. उनकी आवाज़ ने न सिर्फ़ युवाओं को आकर्षित किया है, बल्कि पंजाब की मिट्टी की खुशबू को भी गानों के माध्यम से हर जगह पहुंचाया है. ऐसे में उनके अस्वस्थ होने की खबर ने संगीत प्रेमियों को हिला दिया है.

फिलहाल, डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है और सभी की निगाहें उनकी सेहत पर टिकी हुई हैं. पूरे पंजाब से लेकर प्रवासी पंजाबी समुदाय तक, हर कोई दुआ कर रहा है कि राजवीर जल्द स्वस्थ होकर एक बार फिर संगीत मंच पर वापसी करें.

calender
27 September 2025, 06:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag