रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ होगी वैश्विक स्तर पर रिलीज, 100 से ज्यादा देशों में पहुंचेगी फिल्म

बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘कुली’ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. फिल्म का वितरण न केवल भारत में बल्कि 100 से अधिक देशों में किया जाएगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘कुली’ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान एक कैमियो रोल निभाते दिखेंगे. खास बात यह है कि फिल्म का वितरण न केवल भारत में बल्कि 100 से अधिक देशों में किया जाएगा, जिससे यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय रिलीज़ में से एक बन सकती है.

फिल्म का वैश्विक वितरण हंसिनी एंटरटेनमेंट के हाथ में

फिल्म का वैश्विक वितरण हंसिनी एंटरटेनमेंट के हाथ में है, जो पहले भी कई भारतीय फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता पूर्वक रिलीज कर चुकी है. इससे पहले यह कंपनी थलपति विजय की ‘GOAT’ को 40 से अधिक देशों में और जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ को 90 से अधिक देशों में रिलीज कर चुकी है. अब ‘कुली’ के साथ कंपनी अपनी सबसे बड़ी वैश्विक रिलीज की योजना पर काम कर रही है.

‘कुली’ में जहां एक ओर रजनीकांत अपनी दमदार भूमिका में दिखाई देंगे, वहीं आमिर खान का किरदार भी फिल्म की कहानी में खास मोड़ लाएगा. फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं. यह फिल्म रजनीकांत के करियर की 171वीं फिल्म होगी.

कहानी और रिलीज की तैयारी

फिल्म की कहानी सोने की तस्करी पर आधारित है, जिसमें एक्शन और थ्रिल का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा. इसका निर्माण कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स के बैनर तले हो रहा है. मेकर्स इसे एक मेगा पैन इंडिया प्रोजेक्ट के तौर पर पेश कर रहे हैं.

रिलीज डेट

यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिससे स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर इसे अधिकतम दर्शकों तक पहुंचाने की रणनीति बनाई गई है.

calender
06 July 2025, 04:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag