Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला के दर्शन पाकर धन्य हुए बॉलीवुड सितारे, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में खुशी से झूमते दिखे सेलेब्स

Ram Mandir Pran Pratishtha:अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ रामलला के गर्भगृह में विराजमान किया गया. इस समारोह में मनोरंजन जगत से भी तमाम सेलेब्स पहुंचे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Bollywood stars In Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश उत्साहित है. पूरे देश में इस वक्त धार्मिक माहौल देखने को मिल रहे हैं. 22 जनवरी सोमवार, दोपहर 12.30 बजे से 1.00 बजे के बीच रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. इस दौरान श्री राम मंदिर के गर्भगृह में पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के गवर्नर आनंदीबेन पटेल, योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में मौजूद रहे. इस समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज हस्तियां अयोध्या पहुंचे हुए हैं.

अमिताभ बच्चन से मिले पीएम मोदी-

प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी गर्भगृह से बाहर आकर अयोध्या पहुंचे सभी मेहमानों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इस दौरान पीएम मोदी महानायक अमिताभ बच्चन से भी मुलाकात किए. इस दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई जिसमें वे दोनों बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

खुशी से झूमते दिखे राजपाल-

राम मंदिर उद्घाटन से पूरे देश में खुशियों का माहौल है. वहीं अयोध्या पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स भी प्रभु राम का दर्शन पाकर खुश है. एक्टर राजपाल यादव की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई जिसमें आप देख सकते हैं कि, वो राम आएंगे गाने पर खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं.

सोनू निगम हुए भावुक-

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अयोध्या पहुंचे है. इस समारोह में शामिल होकर सोनू निगम बेहद खुश है. इस दौरान सिंगर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, अभी कहने को कुछ नहीं है, केवल ये (आँसू) ही कहने को हैं.

कंगना रनौत ने लगाए जय श्रीराम के नारे-

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनें. कंगना रनौत भी इस कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंच हुई है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद आसमान से जब फूलों की वर्षा हो रही थी तब कंगना खुशी से उछलते हुए जय श्री राम के नारे लगाती हुई नजर आई.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag