score Card

फिल्म 'इक्कीस' के प्रीमियर पर रेखा ने खींचा सबका ध्यान, अमिताभ बच्चन के नाती पर लुटाया ढेर सारा प्यार

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा एक बार फिर अपने खास अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म 'इक्कीस' के प्रीमियर के दौरान उनका एक भावुक और स्नेह से भरा पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रेखा ने अमिताभ बच्चन के 'नाती' अगस्त्य नंदा पर खुले दिल से प्यार लुटाया और उन्हें फ्लाइंग किस दी.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि अपने खास अंदाज़ के लिए. मुंबई में फिल्म इक्कीस के प्रीमियर के दौरान पप्स ने एक भावुक और प्यार भरा पल कैप्चर कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ख़ास मौके पर रेखा  दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद कर भवुक हो गयी और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा पर खूब प्यार लुटाया और उन्हें एक फ्लाइंग किस भी दी. 

सोमवार शाम मुंबई में हुए इस भव्य प्रीमियर में फिल्मी दुनिया की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. सुनहरी साड़ी में सजी रेखा रेड कार्पेट पर पहुंचीं तो उनकी खूबसूरती ने सबका ध्यान खींचा, लेकिन उससे भी ज्यादा चर्चा उनके उस पल की हुई, जब उन्होंने अगस्त्य नंदा के प्रति अपना स्नेह जाहिर किया.

इक्कीस के प्रीमियर पर रेखा का भावुक अंदाज़

रेड कार्पेट पर मौजूद पैपराज़ी द्वारा शूट किए गए वीडियो में देखा गया कि रेखा सबसे पहले दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र के पोस्टर के सामने रुकीं. उन्होंने कुछ क्षण तक हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद रेखा की नजर पोस्टर पर मौजूद अगस्त्य नंदा की तस्वीर पर पड़ी.

उन्होंने पहले स्नेहपूर्वक अपना चेहरा तस्वीर के पास ले जाकर आशीर्वाद दिया और फिर प्यार भरे अंदाज़ में फ्लाइंग किस दी, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया.

कौन हैं अगस्त्य नंदा

25 वर्षीय अगस्त्य नंदा, महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती हैं. फिल्म ‘इक्कीस’ में उन्होंने एक युद्ध नायक की भूमिका निभाई है, जिसे लेकर इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच पहले से ही काफी उत्सुकता बनी हुई है.

फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी

'इक्कीस' एक युद्ध पर आधारित बायोपिक फिल्म है, जो परमवीर चक्र पाने वाले सबसे कम उम्र के शख्स सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल के जीवन और बलिदान की कहानी दिखाती है.फिल्म में अगस्त्य नंदा ने अरुण खेतपाल का किरदार निभाया है. यह फिल्म दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी है, जिसमें उन्होंने अरुण खेतपाल के पिता की भूमिका निभाई है.
इसके अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत, सुहासिनी मुले, सिकंदर खेर और राहुल देव अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

कब रिलीज होगी फिल्म

पहले 'इक्कीस' को क्रिसमस पर रिलीज किया जाना था, लेकिन 'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई के चलते इसकी रिलीज डेट टाल दी गई. अब यह फिल्म 1 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म के निर्माता दिनेश विजयन ने भी माना कि 'इक्कीस' को बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत मौजूदगी के लिए सही समय चाहिए था.

अगस्त्य के अभिनय पर अमिताभ बच्चन की भावुक प्रतिक्रिया

फिल्म की एक निजी स्क्रीनिंग देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने नाती की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा,"भावनाएं उमड़ पड़ती हैं... आज रात भी ऐसा ही हुआ जब मैंने अपने पोते को 'इकिस' में शानदार प्रदर्शन करते देखा... वो पल जब उसकी मां श्वेता को प्रसव पीड़ा के कारण ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया जा रहा था... उसका जन्म... कुछ ही घंटों बाद उसे गोद में लेना और यह चर्चा करना कि क्या उसकी आंखें नीली थीं... फिर जब वह थोड़ा बड़ा हुआ और मैंने उसे अपनी बाहों में लिया, और वह मेरी दाढ़ी से खेलने लगा... उसका विकास... अभिनेता बनने का उसका अंतिम व्यक्तिगत निर्णय, और आज रात उसे फिल्म के हर फ्रेम में देखना, जिससे मैं अपनी निगाहें नहीं हटा पा रहा था."

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag