score Card

कोहरे का खौफनाक कहर! दिल्ली में 128 फ्लाइट्स रद्द, 100+ ट्रेनें लेट; AQI 400 पार

दिल्ली-एनसीआर में कड़कड़ाती ठंड के साथ-साथ प्रदुषण भी बढ़ता जा रहा है. कई जगहों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी ठप सी पड़ गई है.

नई दिल्ली: उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. खासकर दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कई जगहों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई है, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी ठप सी पड़ गई है. ठंड के अलावा दिल्ली-एनसीआर प्रदुषण से भी जूझ रहा है.

हवाई और रेल यातायात प्रभावित

घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं. यातायात की गति बेहद धीमी हो गई है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद कम है. 

इसका सबसे ज्यादा असर हवाई और रेल सेवाओं पर पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को कम से कम 128 उड़ानें रद्द कर दी गई. इनमें आने और जाने वाली उड़ानें दोनों शामिल हैं. साथ ही आठ उड़ानों का रूट बदलना पड़ा और करीब 470 फ्लाइट्स देरी से चली. यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा और कई की यात्रा योजनाएं बिगड़ गई.

रेलवे की स्थिति भी यही है. कोहरे की वजह से 100 से अधिक ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं. कुछ ट्रेनें तो पूरी तरह रद्द भी कर दी गई. उत्तर भारत के प्रमुख रूटों पर चलने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं. 

एयरलाइंस ने जारी की चेतावनी

घने कोहरे को देखते हुए प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एयर इंडिया ने बताया कि दिल्ली के अलावा अमृतसर, जम्मू, अयोध्या, वाराणसी, पटना समेत कई शहरों में कम दृश्यता के कारण 30 दिसंबर को उड़ानें प्रभावित हो सकती है. यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति पहले जांच लें. 

इंडिगो ने भी कहा कि रात से सुबह तक कोहरा छाने की संभावना है, जिससे कई हवाई अड्डों पर परेशानी बढ़ सकती है. एयरलाइन ने सलाह दी कि यात्री एयरपोर्ट पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय रखें ताकि देरी की स्थिति में भी फ्लाइट न छूटे. 

प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किलें

कोहरे के साथ दिल्ली-एनसीआर की हवा भी जहरीली हो गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. इस खराब हवा से सांस की तकलीफ, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं. डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. 

सुबह की सैर भी फिलहाल टालने को कहा गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में कोहरा और गहरा सकता है, जिससे ठंड, कम दृश्यता और प्रदूषण का यह तिहरा संकट और लंबा खिंच सकता है.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag