क्या आप जानते हैं जान्हवी कपूर की धड़क जिस फिल्म पर बनी थी, वो फिर से रिलीज हो रही है
2016 की सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है! जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क इसी फिल्म का हिंदी रीमेक थी, लेकिन असली सैराट का क्रेज़ कुछ और ही था. अब यह फिल्म पूरे महाराष्ट्र में फिर से रिलीज़ हो रही है और इसके डायरेक्टर नागराज मंजुले से लेकर रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर तक, हर कोई बेहद एक्साइटेड है. आखिर इस री-रिलीज़ की वजह क्या है? और दर्शकों के लिए इसमें क्या खास है? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Marathi Entertainment: अगर आप भी उन दर्शकों में से हैं जिन्होंने सैराट को पहली बार बड़े पर्दे पर देखा था या फिर अब तक सिर्फ इसकी चर्चा सुनी थी, तो आपके लिए खुशखबरी है! मराठी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर सैराट एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
फिल्म सैराट, जिसने अपनी दमदार कहानी, शानदार म्यूजिक और रिंकू राजगुरु व आकाश ठोसर की बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया था, अब 21 मार्च से महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में फिर से दस्तक देगी. खास बात ये है कि जब यह फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई थी, तो इसे सिर्फ मराठी दर्शकों ने ही नहीं, बल्कि पूरे देशभर के सिनेमा प्रेमियों ने सराहा था.
जान्हवी कपूर की ‘धड़क’ इसी फिल्म की रीमेक थी
आपको बता दें कि बॉलीवुड में जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क इसी सैराट का हिंदी रीमेक थी. 2018 में जब धड़क रिलीज़ हुई, तो इसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन इससे सैराट की लोकप्रियता और भी बढ़ गई. ओरिजिनल फिल्म को दर्शकों से जो प्यार मिला था, वह किसी भी रीमेक से कई गुना ज्यादा था.
निर्देशक नागराज मंजुले की खास प्रतिक्रिया
फिल्म की दोबारा रिलीज़ को लेकर निर्देशक नागराज मंजुले ने कहा, "जब हमने यह फिल्म बनाई थी, तब हमें अंदाजा भी नहीं था कि इसे दर्शकों से इतना जबरदस्त प्यार मिलेगा. हमने सिर्फ ईमानदारी से एक कहानी को पेश किया, और यह लोगों के दिलों तक पहुंच गई. अब जब इसे फिर से रिलीज़ किया जा रहा है, तो यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है."
रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर की खुशी का ठिकाना नहीं
फिल्म में आर्ची का किरदार निभाने वाली रिंकू राजगुरु ने कहा, "सैराट सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि मेरी जिंदगी का बहुत अहम हिस्सा है. इस फिल्म ने मुझे पहचान दी और दर्शकों ने मुझे इतना प्यार दिया. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि अब यह फिल्म फिर से बड़े पर्दे पर आ रही है."
वहीं, परश्या का किरदार निभाने वाले आकाश ठोसर ने भी अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, "यह मेरी पहली फिल्म थी और आज भी मेरे करियर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. इस फिल्म ने मुझे दर्शकों से जो प्यार और पहचान दिलाई, वो मेरे लिए अनमोल है. अब जब यह फिर से रिलीज हो रही है, तो उम्मीद करता हूं कि लोग इसे उतने ही प्यार से देखेंगे जितना पहले दिया था."
री-रिलीज़ का नया ट्रेंड
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में पुरानी फिल्मों की री-रिलीज़ का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. अब मराठी सिनेमा भी इस राह पर चल पड़ा है. सैराट जैसी फिल्म को फिर से थिएटर में देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. तो अगर आपने अभी तक यह फिल्म थिएटर में नहीं देखी, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है! क्या आप फिर से ‘सैराट’ देखने के लिए एक्साइटेड हैं?


