score Card

'मुसीबत फैलाने वालों को चाहिए शांति पुरस्कार', क्या सलमान खान ने ट्रंप को कर डाला रोस्ट?

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने बिना नाम लिए डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं, सलमान शो की मेजबानी के साथ अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में भी व्यस्त हैं.

Salman Khan: रियलिटी शो बिग बॉस 19 के ताजा वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान अपने अलग ही अंदाज में नजर आए. शनिवार की रात प्रसारित हुए इस एपिसोड में सलमान ने जहां घर के कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई, वहीं उन्होंने एक ऐसा बयान भी दिया जिसने अंतरराष्ट्रीय राजनीति तक में हलचल पैदा कर दी. सलमान खान ने शो के दौरान बिना नाम लिए एक ऐसा तंज कसा, जिसे साफ तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना माना गया. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस जमकर मजे लेते नजर आए.

सलमान खान का तीखा कमेंट

शो में कंटेस्टेंट्स की लड़ाइयों और झगड़ों पर बात करते हुए सलमान ने कहा कि ये क्या हो रहा है पूरी दुनिया में. जो सबसे ज्यादा मुसीबत फैला रहे हैं, उन्हें ही शांति पुरस्कार चाहिए. भले ही सलमान ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका यह कटाक्ष सीधे-सीधे डोनाल्ड ट्रंप पर माना गया.

Salman bhai taking a dig at Trump in bb
byu/AdUnlikely8132 inBollyBlindsNGossip

दरअसल, पिछले कुछ महीनों में डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार ये दावा किया था कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान और इजराइल-फिलिस्तीन जैसे अंतरराष्ट्रीय विवादों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है. हालांकि, इन देशों ने उनके दावों को बार-बार खारिज कर दिया. इसके बावजूद ट्रंप समर्थक उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार दिलाने की कोशिश करते रहे हैं. सलमान का बयान इन्हीं दावों पर व्यंग्य माना जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जैसे ही एपिसोड ऑन-एयर हुआ, सलमान का यह कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ट्विटर पर एक यूजर ने मजाक में लिखा- सलमान न्यूज देखते हैं? मैंने तो कभी सोचा ही नहीं था. वहीं, रेडिट पर एक फैन ने क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन लिखा– सलमान भाई बिग बॉस में ट्रंप पर कटाक्ष कर रहे हैं. जबकि किसी ने मजाक उड़ाते हुए कहा- ट्रंप के जवाब का इंतजार है. 

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म

फिलहाल सलमान खान बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड्स होस्ट कर रहे हैं. शो का ये सीजन पिछले महीने शुरू हुआ और शुरुआती हफ्ते में ही रिकॉर्ड तोड़ दर्शक जुटा चुका है. इसके साथ ही सलमान अपनी अगली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही ये फिल्म भारत-चीन सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है. हाल ही में सलमान को मुंबई से लद्दाख जाते हुए स्पॉट किया गया था.

calender
07 September 2025, 02:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag