सऊदी अरब में रोनाल्डो संग नजर आए सलमान, देखें वीडियो

अब हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें सलमान खान और फुटबॉल के महारथी क्रिस्टियानो रोनाल्डो साथ दिख रहे हैं. जिसे देखने के बाद फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं है.

Saurabh Dwivedi

सलमान खान को बॉलीवुड का 'भाईजान' भी कहा जाता है. अब हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें सलमान खान और फुटबॉल के महारथी क्रिस्टियानो रोनाल्डो साथ दिख रहे हैं. जिसे देखने के बाद फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं है.

हाल ही में,  सऊदी अरब के रियाद में एमएमए मैच का आयोजन किया गया था. इस बॉक्सिंग मैच को देखने के लिए कई नामी हस्तियां बुलाया गया था. इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. जहां सलमान खान के ठीक बगल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज बैठे हुए दिख रहे हैं. 

फैंस के खुशी का नहीं है ठिकाना

यह वीडियो देखने के बाद ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. एक ही फ्रेम सलमान और रोनाल्डो को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

सलमान खान के काम की बात करें तो वह इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया है जिसे लेकर दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है. फैंस टाइगर और जोया की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. फिल्म इसी साल दिवाली के खास मौके पर रिलीज होगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag