score Card

एक्शन सीन के दौरान घायल हुए शाहरुख खान, सितंबर तक टला 'किंग' की शूटिंग का काम

शाहरुख खान को फिल्म किंग की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते वक्त पीठ में चोट लग गई. हालांकि यह चोट गंभीर नहीं है. अभिनेता अब लंदन में अपने परिवार के साथ स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. इस हादसे के चलते फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अपनी आगामी फिल्म किंग की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते समय पीठ में चोट लग गई. यह घटना हाल ही में फिल्म के सेट पर हुई. फिल्म की शूटिंग को भी फिलहाल के लिए टालना पड़ा है. सूत्रों की मानें तो शाहरुख की चोट गंभीर नहीं है और वह तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं.

फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों ने जानकारी दी है कि फिलहाल अभिनेता पूरी तरह आराम पर हैं और सेहत को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने अपनी आगामी यात्राएं भी स्थगित कर दी हैं. किंग की शूटिंग अब सितंबर में दोबारा शुरू होने की संभावना है. वहीं शाहरुख के प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं.

अमेरिका होते हुए पहुंचे लंदन

चोट लगने के तुरंत बाद शाहरुख खान इलाज के लिए अमेरिका रवाना हुए थे, जहां से अब वह यूके पहुंच चुके हैं. वर्तमान में वह लंदन में अपने परिवार के साथ हैं और वहां स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, उनका श्रीलंका दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है ताकि वे पूरी तरह ठीक होकर काम पर लौट सकें.

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही किंग

किंग का निर्देशन कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद, जिनकी पिछली फिल्में 'पठान' और 'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही हैं. इस फिल्म को लेकर भी फैंस में जबरदस्त उत्साह है. खास बात यह है कि इसी फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं. सुहाना को इससे पहले नेटफ्लिक्स की 'द आर्चीज' में देखा गया था.

दमदार स्टारकास्ट से सजी फिल्म

किंग में शाहरुख और सुहाना के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर और अभय वर्मा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है. हालांकि, शाहरुख की चोट ने शूटिंग शेड्यूल को कुछ हद तक प्रभावित किया है, लेकिन मेकर्स को उम्मीद है कि सितंबर से शूटिंग पटरी पर लौट आएगी.

calender
19 July 2025, 02:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag