धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, 16वें दिन भी रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ने मचाया तहलका
रणवीर सिंह की धुरंधर स्पाई थ्रिलर फिल्म, 16वें दिन फिर से जोरदार उछाल के साथ दुनिया भर में कुल 785 करोड़ रुपये पार कर चुकी है. दर्शकों का प्यार देखते हुए ये ब्लॉकबस्टर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है, और जल्द ही 800 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने वाली है.

नई दिल्ली: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने तीसरे वीकेंड में हॉलीवुड की बड़ी रिलीज अवतार, अग्नि और राख के दबाव को झेलते हुए भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर ने न सिर्फ घरेलू बाजार में शानदार उछाल दर्ज किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कमाई में भी मजबूती दिखाई है. इसी के साथ फिल्म 2025 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनने की दौड़ में तेजी से आगे बढ़ रही है.
फिल्म की कमाई अब वैश्विक स्तर पर ₹800 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है. मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ के दम पर ‘धुरंधर’ ने शुरुआती दिनों की सुस्त शुरुआत को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है और कई बड़ी हिंदी फिल्मों के आंकड़े पार कर दिए हैं.
धुरंधर बॉक्स ऑफिस अपडेट
‘धुरंधर’ ने रिलीज के पहले 15 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹483 करोड़ नेट की कमाई कर ली थी. तीसरे शनिवार को फिल्म ने तीसरे शुक्रवार की तुलना में 50% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की. इस दिन फिल्म ने भारत में ₹33.50 करोड़ नेट का कारोबार किया.
इसके साथ ही 16 दिनों में फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन ₹516.50 करोड़ नेट (₹619.75 करोड़ ग्रॉस) तक पहुंच गया. इस उपलब्धि के साथ ‘धुरंधर’ भारत में ₹500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सातवीं हिंदी फिल्म बन गई है और इस आंकड़े तक पहुंचने वाली सबसे तेज फिल्म भी साबित हुई है, जिसने जवान और स्त्री 2 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
ओवरसीज मार्केट में भी मजबूत प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ‘धुरंधर’ की कमाई ने दूसरे हफ्ते में रफ्तार पकड़ी थी. हालांकि तीसरे वीकेंड में अवतार: अग्नि और राख
की वर्ल्डवाइड रिलीज के चलते विदेशी कलेक्शन में हल्की गिरावट देखने को मिली. इसके बावजूद फिल्म अब तक ओवरसीज मार्केट से लगभग $18.5 मिलियन ग्रॉस की कमाई कर चुकी है. 16 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब ₹785 करोड़ तक पहुंच गया है.
2025 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनने की ओर
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक ‘धुरंधर’ रविवार को छावा (₹807 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर सकती है. इसके बाद फिल्म का अगला लक्ष्य कांतारा चैप्टर 1 (₹852 करोड़) को पीछे छोड़कर 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनना है.
फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत की हो, लेकिन मजबूत कहानी और दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने इसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बना दिया. फिल्म का दूसरा भाग मार्च 2026 में रिलीज किया जाएगा.


