score Card

शिवसैनिकों ने कुणाल कामरा के स्टूडियो में की तोड़फोड़, जानें क्यों नाराज हैं शिवसेना कार्यकर्ता

कुणाल कामरा ने मुंबई के खार स्थित होटल में एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा था. उन्होंने दिल तो पागल है के एक हिंदी गाने का इस्तेमाल करके एकनाथ शिंदे पर एक विवादित गाना गाया. शिवसैनिक समर्थकों ने समर्थकों और सदस्यों ने द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई के कुणाल कामरा के स्टूडियो जाकर जमकर तोड़फोड़ की. कुर्सियां फेंकी. उद्धव ठाकरे के पुत्र और शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने एक्स पर एक पोस्ट में राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान आ गया है. दरअसल, कुणाल कामरा ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाया था, इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ता उनके स्टूडियो पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की. पार्टी के कार्यकर्ता शिकायत कराने खार पुलिस स्टेशन भी पहुंचे.

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

कुणाल कामरा ने मुंबई के खार स्थित होटल में एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कहा था. उन्होंने दिल तो पागल है के एक हिंदी गाने का इस्तेमाल करके एकनाथ शिंदे पर एक विवादित गाना गाया. यह तत्कालीन मुख्यमंत्री और अविभाजित शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिंदे के 2022 के बगावत का संकेत था. उनकी टिप्पणी पर शिवसेना ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की तथा उनकी गिरफ्तारी की मांग की. पार्टी के समर्थकों और सदस्यों ने द यूनिकॉन्टिनेंटल मुंबई के कुणाल कामरा के स्टूडियो जाकर जमकर तोड़फोड़ की. कुर्सियां फेंकी. उद्धव ठाकरे के पुत्र और शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने एक्स पर एक पोस्ट में राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया. 

कुणाल कामरा को मिली धमकी

ठाणे से पार्टी के लोकसभा सांसद नरेश म्हस्के ने आरोप लगाया कि कुणाल कामरा ने उद्धव ठाकरे से पैसे लिए हैं और एकनाथ शिंदे को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कामरा एक अनुबंधित हास्य अभिनेता हैं. लेकिन उन्हें सांप की पूंछ पर पैर नहीं रखना चाहिए था. एक बार जब उसके दांत निकल आए तो उसके भयंकर परिणाम होंगे. उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आप पूरे देश में स्वतंत्र रूप से नहीं घूम सकें. हम दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के शिव सैनिक हैं. अगर हम आपका अनुसरण करने लगे तो आपको देश छोड़ना पड़ेगा."

म्हस्के ने एक्स पर वीडियो शेयर करने के लिए शिवसेना नेता संजय राउत की भी आलोचना की. राउत ने कहा था कि कुणाल कामरा एक प्रसिद्ध लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. कुणाल ने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर एक पैरोडी गीत की रचना की, जिससे शिंदे गिरोह नाराज हो 

calender
24 March 2025, 07:36 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag