score Card

'तीन कौवे' की शूटिंग शुरू, फातिमा सना शेख और पवैल गुलाटी की नई जोड़ी मचाएगी धमाल

पवैल गुलाटी और फातिमा सना शेख की अपकमिंग वेब सीरीज तीन कौवे को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, इस सीरीज की शूटिंग अब औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है. यह खबर सामने आते ही दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है और लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

वेब सीरीज तीन कौवे इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है. इस नए प्रोजेक्ट में पहली बार फातिमा सना शेख और पवैल गुलाटी की जोड़ी दर्शकों के सामने आने वाली है. दोनों ही कलाकारों ने अपने पिछले काम से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है. पवैल ने थप्पड़ और दोबारा जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है, जबकि फातिमा दंगल और लूडो जैसी हिट फिल्मों से लोगों का दिल जीत चुकी हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों एक साथ किस तरह का कमाल दिखाते हैं.

सीरीज की कहानी गोपनीय 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसका निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर के प्रोडक्शन बैनर के तहत हो रहा है. सीरीज की कहानी को फिलहाल गोपनीय रखा गया है, लेकिन इसे एक मजेदार और इमोशनल ड्रामा बताया जा रहा है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ भावुक भी करेगा.

 कलाकारों की पुष्टि नहीं

इसके अलावा, इस सीरीज में ईशा तलवार और सुप्रिया पिलगांवकर जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर इन कलाकारों की पुष्टि नहीं की है. कुछ समय पहले सेट से लीक हुईं तस्वीरों ने फैंस के बीच उत्साह और बढ़ा दिया है.

फातिमा और पवैल इस समय कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी व्यस्त हैं. फातिमा मेट्रो इन डिनो में नजर आएंगी, जबकि पवैल की कुछ नई फिल्में जल्द रिलीज होने वाली हैं. सोशल मीडिया पर तीन कौवे को लेकर जबरदस्त चर्चा है और फैंस बेसब्री से इसके रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

calender
21 May 2025, 03:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag