score Card

कॉन्सर्ट के दौरान कन्नड़ गाने को लेकर मिली धमकी, सोनू निगम ने तोड़ी चुप्पी

हाल ही में गायक सोनू निगम ने एक वीडियो साझा करते हुए बेंगलुरु में हुए अपने कॉन्सर्ट के दौरान हुए विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि कुछ युवकों ने उन्हें कन्नड़ भाषा में गाना गाने के लिए धमकाया था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रसिद्ध पार्श्व गायक सोनू निगम ने हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों ने उन्हें कन्नड़ में गाने के लिए धमकाया, जिसके चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह घटना 25 और 26 अप्रैल को विरगोनगर स्थित ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित कॉन्सर्ट के दौरान हुई.

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर साझा किया वीडियो 

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कुछ गिने-चुने लोगों की वजह से पूरे समुदाय को दोषी ठहराना गलत है. उन्होंने बताया कि चार-पांच लोग ‘कन्नड़-कन्नड़’ चिल्ला रहे थे और मुझे गाने के लिए धमका रहे थे. कुछ लड़कियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका भी, लेकिन वे नहीं माने. ऐसे लोगों को रोकना ज़रूरी है जो प्यार के माहौल में नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं. 

कन्नड़ संस्कृति का सम्मान 

गायक ने कहा कि वे कन्नड़ संस्कृति का सम्मान करते हैं और उनके करियर के कई बेहतरीन गाने कन्नड़ भाषा में ही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कर्नाटक ने हमेशा उन्हें अपनाया है और वे इसे अपना दूसरा घर मानते हैं. विवाद तब शुरू हुआ जब दर्शकों में से एक ने उनसे कन्नड़ गाना गाने की मांग की, जिसे सोनू निगम ने असभ्य समझा और जवाब दिया कि वे उस शख्स के जन्म से पहले से कन्नड़ में गा रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले का ज़िक्र किया, जिससे उनकी तुलना पर आलोचना हुई और कई लोगों ने इसे असंवेदनशील बताया.

calender
04 May 2025, 05:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag