Sonu Sood Birthday: जन्मदिन पर सोनू सूद के फैंस ने लुटाया प्यार, केक कटवाया फूल बरसाए, देखें VIDEO

मुंबई में अपने घर के बाहर सोनू सूद ने फैंस के साथ जन्मदिन मनाया. जहां से उनकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं

Saurabh Dwivedi

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि एक्टर अपने इस स्पेशल दिन को फैंस के साथ सेलिब्रेशन किया है. मुंबई में अपने घर के बाहर सोनू सूद ने फैंस के साथ जन्मदिन मनाया. जहां से उनकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं. इस वीडियो में सोनू सूद हजारों फैंस से घिरे हुए दिख रहे हैं. हर कोई एक्टर पर फूल बरसा रहा है. 

सोनू सूद ने फैंस के साथ मनाया जन्मदिन 

एक्टर सोनू सूद ने मुंबई में अपने चाहने वालों और पैपराजी के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने केक भी काटा. सोशल मीडिया पर अभिनेता का वीडियो भी सामने आया है. भारी बारिश में इंतजार कर रहे फैंस को सोनू सूद ने प्यार से अभिवादन दिया और फिर केक काटा. इसके साथ ही फैंस ने सोनू सूद पर फूलों की बारिश भी की.

इस मौके पर फैंस ने सोनू सूद के साथ सेल्फी क्लिक कराते हुए दिखाई दिये. लोगों ने उन्हें तोहफा भी दिया. ये प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग उन्हें 'रियल हीरो' कहकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

नेक कामों के लिए जाने-जाते हैं सोनू सूद

बता दें एक्टर सोनू सूद अपने नेक काम के लिए जाने जाते हैं. साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान जिस तरह सोनू सूद ने मुश्किल में फंसे लोगों की मदद की थी, तब से वह उनके मसीहा बन गये हैं. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag