मिथुन नहीं, बोनी भी नहीं… इस सुपरस्टार के लिए श्रीदेवी ने रखा था उपवास! लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा…
Sridevi Death Anniversary: भारतीय सिनेमा की सुपरस्टार श्रीदेवी न सिर्फ अपने शानदार अभिनय के लिए बल्कि अपनी खूबसुरती के लिए भी जानी जाती है. बोनी कपूर से शादी करने से पहले उनका नाम मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी जूड़ा था. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए एक्ट्रेस ने 7 दिन का उपवास रखा था. तो चलिए जानते हैं.

Sridevi Death Anniversary: बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी अपनी फिल्मों और खूबसूरती के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. मिथुन चक्रवर्ती से लेकर बोनी कपूर तक, उनके कई अफेयर्स की चर्चा रही. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि एक सुपरस्टार के लिए उन्होंने 7 दिन का उपवास रखा था. यह सुपरस्टार कोई और नहीं, बल्कि साउथ सिनेमा के भगवान माने जाने वाले रजनीकांत हैं.
श्रीदेवी और रजनीकांत की दोस्ती किसी से छिपी नहीं थी. दोनों ने एक साथ 19 फिल्मों में काम किया था और इनके बीच एक खास रिश्ता था. लेकिन क्या आपको पता है कि रजनीकांत एक वक्त श्रीदेवी से शादी करना चाहते थे? इस खबर को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं इस अनसुनी कहानी के बारे में.
जब कुली से सुपरस्टार बने रजनीकांत
रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. एक साधारण मराठी परिवार में जन्मे रजनीकांत ने शुरुआती दिनों में कुली और बस कंडक्टर का काम किया. लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था. उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा और देखते ही देखते सुपरस्टार बन गए.
श्रीदेवी और रजनीकांत की गहरी दोस्ती
श्रीदेवी और रजनीकांत ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी मिलाकर कुल 19 फिल्मों में साथ काम किया. दिलचस्प बात यह है कि उनकी पहली फिल्म मूंद्रु मुदिचु में श्रीदेवी ने रजनीकांत की मां का किरदार निभाया था, तब वह मात्र 13 साल की थीं. दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती थी और रजनीकांत, श्रीदेवी को बेहद पसंद करते थे.
श्रीदेवी के घर पहुंचा था रजनीकांत का रिश्ता
रजनीकांत, श्रीदेवी को इतना पसंद करते थे कि उन्होंने शादी का प्रस्ताव तक रखा था. एक पुराने इंटरव्यू में डायरेक्टर के. बालाचंदर ने खुलासा किया था कि जब रजनीकांत और वह श्रीदेवी के घर शादी की बात करने पहुंचे, तभी अचानक लाइट चली गई. रजनीकांत ने इसे अशुभ संकेत मानते हुए इस रिश्ते को वहीं खत्म कर दिया.
जब श्रीदेवी ने रखा 7 दिन का व्रत
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, जब रजनीकांत फिल्म राणा की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से बीमार हो गए थे, तो श्रीदेवी बहुत चिंतित हो गई थीं. उन्होंने रजनीकांत के जल्द ठीक होने के लिए 7 दिन का उपवास रखा और शिरडी के साईं बाबा से उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. यह उनकी दोस्ती का वह अनसुना पहलू है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं.
श्रीदेवी की मौत से टूट गए थे रजनीकांत
24 फरवरी 2018 को जब श्रीदेवी का दुबई में अचानक निधन हुआ, तो रजनीकांत को इस खबर से गहरा सदमा लगा. वह तुरंत मुंबई पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की.
रजनीकांत का परिवार
रजनीकांत की पत्नी का नाम लता रंगाचारी है और उनकी दो बेटियां ऐश्वर्या और सौंदर्या हैं. हालांकि, उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन श्रीदेवी के साथ उनकी दोस्ती हमेशा खास बनी रही.


