score Card

शूटिंग के दौरान स्टंटमैन की दर्दनाक मौत, हादसे का वीडियो वायरल

फिल्मों में गाड़ी उड़ते हुए देखकर लोगों को खूब मजा आता है. लेकिन इस एक सीन के पीछे कई लोगों की जान खतरे में होती है. खासकर स्टंटबाजी करने वाले आर्टिस्ट की.ऐसे ही साउथ से एक दुखद खबर सामने आई है. जहां डायरेक्टर पा.रंजीत और आर्या की आने वाली फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा हो गया. और फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू की जान चली गई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Stuntman Raju Dies: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्ट पा. रंजीत और अभिनेता आर्या की आगामी फिल्म ‘वेट्टूवम’ के सेट पर एक भयानक हादसा हुआ, जिसमें मशहूर स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) की जान चली गई. यह हादसा 13 जुलाई को एक कार स्टंट के दौरान हुआ, जिसका खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दुखद घटना ने न केवल स्टंट आर्टिस्ट्स की जोखिम भरी जिंदगी को उजागर किया है, बल्कि फिल्म सेट्स पर सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. साउथ के लोकप्रिय अभिनेता विशाल ने राजू के निधन की पुष्टि करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया और उनके परिवार को हर संभव मदद का वादा किया. इस हादसे ने फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी है.

‘वेट्टूवम’ के सेट पर हुआ हादसा

डायरेक्ट पा. रंजीत अपनी नई फिल्म ‘वेट्टूवम’ की शूटिंग तमिलनाडु के नागपट्टिनम में कर रहे थे. शूटिंग के दौरान एक हाई-रिस्क कार स्टंट सीन फिल्माया जा रहा था. इस सीन में गाड़ी जमीन पर टकराया और इस भयानक हादसे में राजू की मौके पर ही मौत हो गई.

वायरल वीडियो ने खोला हादसे का सच

अब तक आईं खबरे के अनुसार राजू की मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई थी, लेकिन वायरल वीडियो ने हादसे की असल वजह को उजागर किया. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कार रैंप से गुजरने के बाद हवा में उछलकर पलट गई और जमीन पर गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स तुरंत गाड़ी की ओर दौड़े और राजू को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी. यह वीडियो 13 जुलाई का बताया जा रहा है और इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

विशाल का भावुक बयान

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विशाल, जो राजू के साथ कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके थे, ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “पर बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल है. कार टॉपलिंग सीक्वेंस करते हुए स्टंटमैन राजू की जान चली गई. राजू को कई साल से जानते थे, उन्होंने कई सारे रिस्की स्टंट मेरी फिल्म में परफॉर्म किए थे. वो काफी हिम्मत वाले इंसान थे.” विशाल ने राजू के परिवार को हर संभव सहायता देने का वादा भी किया.

साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर

इस हादसे ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है. स्टंटमैन राजू अपनी निडरता और प्रोफेशनलिज्म के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कई फिल्मों में जोखिम भरे स्टंट्स किए, जो दर्शकों को रोमांचित करते थे. उनकी अचानक मृत्यु ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरी इंडस्ट्री को स्तब्ध कर दिया. 

calender
14 July 2025, 02:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag