score Card

सुपरस्टार की बेटी, करोड़ों की मालकिन, फिर भी 50 की उम्र में सिंगल क्यों हैं एकता कपूर?

टीवी की क्वीन एकता कपूर पिछले कई सालों से अपने शोज के जरिए टीवी पर राज कर रही हैं. 50 की हो गई हैं फिर भी शादी नहीं की हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Ekta Kapoor: भारतीय टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपने दमदार प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। लेकिन उनकी प्रोफेशनल कामयाबी के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है. खासकर यह सवाल कि 50 की उम्र में भी एकता कपूर ने शादी क्यों नहीं की? एकता कपूर, जिनके पिता मशहूर अभिनेता जितेंद्र हैं, अपने करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। 

17 साल की उम्र में पिता की शर्त ने बदली राह

एकता कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वह महज लगभग 17 साल की थीं, तब उनके पिता जितेंद्र ने उन्हें दो रास्ते दिखाए। एकता ने कहा, "पापा ने मुझसे कहा था कि या तो तुम शादी कर लो और खूब पार्टी करो जैसा तुम चाहती हो, या फिर मेरे मुताबिक अभी काम करना शुरू करो।" इस शर्त ने एकता को गहरे सोच में डाल दिया। उन्होंने अपने पिता की सलाह को गंभीरता से लिया और काम को चुना।

15 साल की उम्र में था शादी का सपना

एकता कपूर ने बताया कि जब वह 15 साल की थीं, तब उन्हें शादी का बहुत शौक था। वह कहती हैं, "जब मैं 15 साल की थी. तब मुझे पार्टी करना बहुत पसंद था, और उस दौरान मैं शादी भी करना चाहती थी।" लेकिन पापा ने मेरे सामने दो शर्त रख दी. उन्होंने अपने करियर को चुना और 19 साल की उम्र में ही अपना पहला टीवी शो 'हम पांच' प्रोड्यूस किया, जो सुपरहिट रहा।

काम में डूबीं, शादी को भूलीं

पिता की सलाह के बाद एकता ने अपने करियर को प्राथमिकता दी और बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर के जरिए एक के बाद एक हिट शो दिए। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसौटी जिंदगी की', और 'कुमकुम भाग्य' जैसे शोज ने उन्हें टीवी की क्वीन बना दिया। एकता ने बताया, "मैंने हम पांच नाम से शो के लिए पायलट शूट करने का निर्णय लिया और जी-टीवी को बेच दिया। जब यह ऑनएयर हुआ, तब मैं 19 साल की थी। शो हिट हुआ और मेरे सभी रास्ते बदल गए।"

करियर की ऊंचाइयों पर एकता

आज एकता कपूर का प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू रखता है, और उनकी निजी संपत्ति 95 करोड़ रुपये के आसपास है। उन्होंने 130 से ज्यादा टीवी शोज और कितने ही फिल्में प्रोड्यूस की हैं। एकता ने न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री में, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अल्ट बालाजी के जरिए भी अपनी छाप छोड़ी है।

calender
03 July 2025, 03:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag