score Card

सुष्मिता सेन के एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन की पोस्ट ने फैलाई उलझन, क्या फिर से जुड़े हैं दिल?

रोहमन शॉल ने एक भावुक पोस्ट के जरिए कहा है कि उन्हें और सुष्मिता सेन को साथ बिताए हुए सात साल हो गए हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि उन्होंने एक ऐसा खास बंधन बनाया है, जो किसी लेबल से परे है, और इस रिश्ते की गहराई और ताकत को शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Sushmita Sen-Rohman Shawl: सोमवार को मॉडल और एक्टर रोहमन शॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल छूने वाली पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी और सुष्मिता सेन के रिश्ते की सातवीं सालगिरह मनाई. इस पोस्ट में रोहमन ने अपनी और सुष्मिता की जर्नी को लेकर भावुक शब्दों में अपने विचार रखे. उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और कई लोग यह जानने के लिए उत्सुक हो गए कि क्या दोनों फिर से एक साथ आ गए हैं. रोहमन ने अपने रिश्ते को "लेबल से ज्यादा पुराना" बताया, और यह भी कहा कि वे अब एक-दूसरे के प्रेमी नहीं हैं, बल्कि एक गहरी और अलग तरह की दोस्ती का हिस्सा हैं.

रोहमन शॉल का इमोशनल पोस्ट

रोहमन ने इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सुष्मिता सेन को गले लगाते हुए नजर आ रहे थे. इसके साथ उन्होंने एक लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने सुष्मिता के साथ अपनी यात्रा का वर्णन किया. उन्होंने कहा, 'आज सात साल हो गए. कुछ कहानियां अपने शीर्षक से तो आगे निकल जाती हैं, लेकिन अपने अर्थ से कभी नहीं मैंने तुम्हें शतरंज सिखाया; अब तुम मुझे बेरहमी से हरा देती हो. तुमने मुझे तैरना सिखाया; तुमने एक पानी से डरने वाली आत्मा को गहरे पानी में खींच लिया (भावनात्मक और वास्तविक रूप से). और मुझे सबसे अच्छे हेयरकट देने के लिए मैं तुम्हारा शुक्रिया कैसे न करूं?'

बंधन और दोस्ती का संदेश

रोहमन ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'हमने भूमिकाएं, डर और ताकतें बदलीं, और शह और मात के बीच कहीं, हमें एक ऐसा बंधन मिला जो लेबलों से भी ज्यादा मजबूत था. न प्रेमी, न अजनबी, कुछ ज्यादा कोमल, दुर्लभ तुम कभी मेरी सुरक्षित जगह थीं और किसी न किसी तरह, अब भी हो हमारे बीच मिले प्यार और बनी रही शांत दोस्ती के लिए आभारी हूं सुष्मिता.'

प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं

रोहमन की पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक यूजर ने कमेंट किया, "क्या वे फिर से साथ आ गए हैं? यह बहुत ही खूबसूरत पोस्ट है. भगवान भला करे.' दूसरे प्रशंसक ने कहा, 'बहुत खूबसूरती से लिखा गया है. यह प्यार का सबसे शुद्ध रूप है.' एक और यूज़र ने लिखा, 'इस दुनिया में जहां लोग अपने पूर्व साथी को दोष देना और बदनाम करना बंद नहीं कर सकते, आपने एक नया सकारात्मक दृष्टिकोण और नजरिया दिखाया है भगवान भला करे'

सुष्मिता और रोहमन की जर्नी

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी. यह शुरुआत एक डायरेक्ट मैसेज से हुई थी, जिसे सुष्मिता ने गलती से खोल दिया था. बाद में, रोहमन सुष्मिता के परिवार के सदस्य भी बन गए थे और वे उनकी बेटियों अलीसा और रेनी के साथ अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट्स में नजर आते थे. हालांकि, दिसंबर 2021 में, सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से रोहमन से अलग होने की घोषणा की थी.

calender
28 July 2025, 06:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag