score Card

TRP Report: टॉप 5 से बाहर हो गया ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, जानिए नंबर-1 पर कौन सा शो

जिस तरह फिल्मों की सफलता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से तय होती है. वैसे ही टीवी शोज की लोकप्रियता का फैसला टीआरपी रेटिंग से होता है. इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट कुछ शोज के लिए गुड न्यूज लेकर आई, जबकि कुछ शोज को निराशा हाथ लगी. आइए नजर डालते हैं कि इस हफ्ते कौन-सा शो टॉप पर रहा और किसे लगा झटका.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

लंबे इंतजार के बाद 'अनुपमा' के अच्छे दिन लौट आए हैं. जब से गौरव खन्ना ने अनुज का किरदार छोड़कर शो से विदाई ली थी, तब से इसकी टीआरपी लगातार गिर रही थी। हाल ही में, इसी प्रोडक्शन हाउस के दूसरे शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने टीआरपी चार्ट में इसे पीछे छोड़ दिया था. लेकिन अब अनुपमा की लव स्टोरी ने दर्शकों को फिर से जोड़ लिया है और यह शो नंबर वन पर वापसी कर चुका है.

टीआरपी रेटिंग में अनुपमा फिर टॉप पर

‘अनुपमा’ में राही और प्रेम की रोमांटिक कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, जिससे इसकी टीआरपी 2.2 पर पहुंच गई है. इस हफ्ते स्टार प्लस का शो ‘उड़ने की आशा’ भी 2.2 की रेटिंग के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर बना हुआ है.

पिछले हफ्ते टॉप पर रहने वाला ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस बार 2.1 की टीआरपी के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं, नए शो 'जादू तेरी नजर' ने 2.0 की रेटिंग के साथ सीधा तीसरे स्थान पर एंट्री ली है। ‘अंजलि अवस्थी’ 1.9 की टीआरपी के साथ चौथे स्थान पर और ‘झनक’ 1.7 की रेटिंग के साथ टॉप 5 में आखिरी पोजीशन पर बना हुआ है.

‘तारक मेहता’ टॉप 5 से बाहर

स्टार प्लस के शो जहां टीआरपी में धमाल मचा रहे हैं, वहीं सोनी सब के 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को झटका लगा है. यह शो टॉप 5 से बाहर हो गया है.

अमिताभ बच्चन का 'कौन बनेगा करोड़पति' भी मुश्किल दौर से गुजर रहा है, जिसकी टीआरपी सिर्फ 0.5 रह गई है. वहीं, 'सीआईडी' और 'इंडियन आइडल' इस शो से आगे निकल चुके हैं.

'इंडियन आइडल' बना नंबर वन रियलिटी शो

रियलिटी शोज़ की बात करें तो सोनी टीवी का 'इंडियन आइडल' 1.0 की रेटिंग के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला रियलिटी शो बन गया है.

calender
27 February 2025, 06:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag