score Card

नशीले पदार्थ केस में तमिल एक्टर की मुश्किलें बढ़ीं, न्यायिक हिरासत में भेजे गए

तमिल फिल्मों के अभिनेता श्रीकांत को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह कार्रवाई नशीले पदार्थों के कथित उपयोग और खरीद-फरोख्त से जुड़ी जांच के तहत की गई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता श्रीकांत इन दिनों एक गंभीर कानूनी संकट का सामना कर रहे हैं. ड्रग्स से जुड़े एक मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वह 7 जुलाई 2025 तक हिरासत में रहेंगे.

श्रीकांत का मेडिकल परीक्षण

चेन्नई पुलिस के अनुसार, श्रीकांत का मेडिकल परीक्षण किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया था, जिसमें उनके शरीर में नशीले पदार्थ की पुष्टि हुई. इसके बाद, उन्हें एग्मोर स्थित 14वें मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के घर ले जाकर रिमांड पर लिया गया. जांच एजेंसियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी ड्रग तस्करी से जुड़े एक बड़े नेटवर्क के हिस्से के रूप में की गई है.

यह जांच उस समय शुरू हुई जब एआईएडीएमके के पूर्व आईटी विंग सदस्य प्रसाद को ड्रग तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था. पूछताछ में प्रसाद ने स्वीकार किया कि उसने अभिनेता श्रीकांत को ड्रग्स सप्लाई की थी. इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया.

 श्रीकांत या उनकी टीम से नहीं आई आधिकारिक प्रतिक्रिया

जांच में यह भी सामने आया है कि इस नेटवर्क में प्रदीप कुमार, प्रसाद और एक नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं, जो बेंगलुरु से ड्रग्स मंगवा रहे थे. इससे यह संकेत मिलता है कि यह मामला सिर्फ एक अभिनेता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लाई चेन से जुड़े हो सकते हैं. श्रीकांत या उनकी टीम की ओर से अभी तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

calender
24 June 2025, 04:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag