score Card

‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज, जूनियर एनटीआर की एंट्री पर मिला-जुला रिएक्शन, फैंस बोले– टाइगर जैसा जोश नहीं

'वॉर 2' के टीजर ने जूनियर एनटीआर के बॉलीवुड डेब्यू के बावजूद दर्शकों को खास प्रभावित नहीं किया, कमजोर VFX और एनर्जी की कमी को लेकर आलोचना हो रही है.

बॉलीवुड की एक्शन फ्रेंचाइज़ी 'वॉर' के सीक्वल ‘वॉर 2’ का टीजर आज रिलीज हो गया है और इसकी टाइमिंग भी खास है, क्योंकि आज साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का जन्मदिन भी है. इस फिल्म के जरिए एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और वो इस बार विलेन के रोल में नजर आएंगे. लेकिन टीजर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की राय बंट गई है. कई नेटिजन्स को टीजर में वो एनर्जी नहीं दिखी जो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच पहले पार्ट में देखने को मिली थी.

सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन

टीजर के आते ही सोशल मीडिया पर #War2Teaser ट्रेंड करने लगा, लेकिन ट्रेंडिंग के साथ-साथ क्रिटिसिज्म भी देखने को मिला. एक यूजर ने लिखा- #War2Teaser झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन केवल #tigershroff ही थे जो ऋतिक की बराबरी कर सकते थे. 

एक अन्य ने कहा कि #War2Teaser निराशाजनक है!! VFX बहुत घटिया हैं. ग्रीन स्क्रीन का इस्तेमाल वाकई बहुत खराब है. ट्रेन पर दौड़ना वाकई नकली लगता है. वॉर सीक्वल से इतनी खराब क्वालिटी की उम्मीद नहीं थी. साथ ही #JrNTR की एनर्जी #TigerShroff (sic) से मेल नहीं खाता. 

कमजोर VFX और 'जोश की कमी' बना बड़ी शिकायत

टीजर से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन कई लोगों को इसका VFX काफी कमजोर लगा. ट्रेन पर भागने वाले सीन को लेकर आलोचना हुई कि वो बहुत ही फेक और ग्रीन स्क्रीन डोमिनेटेड है. इसके अलावा, ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच कैमिस्ट्री की भी कमी महसूस की गई. कियारा आडवाणी की मौजूदगी टीजर में केवल एक झलक भर तक सीमित रही, जिससे उनके फैंस भी निराश दिखे.

ऋतिक रोशन ही बने टीजर की जान

टीजर में एक चीज जिसने सभी का ध्यान खींचा, वो थे ऋतिक रोशन. 51 साल की उम्र में भी उनका स्क्रीन प्रेज़ेंस, स्टाइल और एक्शन एटीट्यूड ऐसा रहा कि वे अब भी यंग स्टार्स को टक्कर देने में सक्षम दिखे. यूजर्स का कहना है कि ये टीजर असल में ऋतिक फैंस के लिए ट्रीट है.

क्या पकड़ पाएगा बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार?

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी, यानी स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर. फ्रेंचाइज़ी फिल्म होने के नाते ओपनिंग तो अच्छी रहने की संभावना है, लेकिन टीजर की प्रतिक्रिया देखकर ये कहना मुश्किल है कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं.

calender
20 May 2025, 02:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag