score Card

तेलुगु अभिनेता फिश वेंकट का निधन, 53 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

तेलुगु फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन फिश वेंकट अब इस दुनिया में नहीं रहे. 53 वर्षीय वेंकट लंबे समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन फिश वेंकट का शुक्रवार को निधन हो गया. 53 वर्षीय वेंकट काफी समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती थे. इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ती गई और ICU में रहते हुए उन्होंने अंतिम सांस ली.

फिश वेंकट, जिनका असली नाम वेंकट राज था, तेलुगु फिल्मों में अपने विशिष्ट तेलंगाना लहजे और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे. वे कई हिट फिल्मों में खलनायक और हास्य किरदारों में नजर आए और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई.

ICU में भर्ती, ट्रांसप्लांट की थी जरूरत

रिपोर्ट्स के अनुसार, वेंकट की तबीयत हाल ही में अचानक बिगड़ गई थी. उन्हें किडनी फेलियर के चलते ICU में भर्ती किया गया था. डॉक्टर्स ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी, जिसकी लागत करीब ₹50 लाख बताई गई थी. उनकी बेटी श्रावंती ने One India को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "डैडी बिल्कुल ठीक नहीं हैं. वह ICU में हैं और बहुत गंभीर स्थिति में हैं. उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है. इसकी लागत कम से कम ₹50 लाख आएगी. प्रभास के असिस्टेंट का फोन आया था और उन्होंने मदद का आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा कि ट्रांसप्लांट के समय हमें उन्हें जानकारी देनी है, ताकि वे खर्च वहन कर सकें."

मदद के नाम पर फेक कॉल

हालांकि, बाद में वेंकट के परिवार ने एक अलग इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया. सुमन टीवी से बात करते हुए एक सदस्य ने कहा,
"असल में, ऐसा कुछ नहीं हुआ. हम हर कॉल का जवाब दे रहे हैं ताकि किसी से मदद मिल सके. किसी अनजान व्यक्ति ने प्रभास अन्ना का असिस्टेंट बनकर कॉल किया था. बाद में पता चला कि वह कॉल फर्जी था. प्रभास को इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. अभी तक हमें किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिली है."

फिल्मों से मिली पहचान

फिश वेंकट को उनके अलग अंदाज़ और तेलंगाना लहजे के लिए जाना जाता था. इसी वजह से उन्हें ‘फिश’ वेंकट के नाम से पहचान मिली. उन्होंने 'बनी', 'अधुर्स', 'धी', 'मिरपकाय' जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई. हाल ही में वह आहा (Aha) की थ्रिलर फिल्म ‘कॉफी विद ए किलर’ में नजर आए थे. कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने सिद्धु जोन्नालगड्डा के साथ ‘मा विन्था गाधा विनुमा’ और ‘डीजे टिल्लू’ जैसी फिल्मों में काम किया था, जिन्हें दर्शकों और आलोचकों से सराहना मिली थी.

calender
19 July 2025, 08:46 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag