score Card

एपस्टीन फाइल्स: न्यूड स्केच खबर पर भड़के ट्रंप, वॉल स्ट्रीट जनरल पर ठोका 10 अरब डॉलर का मानहानि केस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल और रूपर्ट मर्डोक पर 10 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. मामला उस रिपोर्ट से जुड़ा है जिसमें दावा किया गया था कि ट्रंप ने 2003 में जेफरी एपस्टीन को एक न्यूड स्केच और आपत्तिजनक संदेश भेजा था. ट्रंप ने रिपोर्ट को फर्जी और बदनाम करने वाली करार दिया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Sues Wall Street Journal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉल स्ट्रीट जर्नल और रूपर्ट मर्डोक के खिलाफ 10 बिलियन डॉलर (करीब 83 हजार करोड़ रुपये) का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. ट्रंप ने आरोप लगाया है कि अखबार ने एक झूठी और बदनाम करने वाली रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने वर्ष 2003 में जेफरी एपस्टीन को एक न्यूड स्केच और सेक्सुअल हस्ताक्षर वाला बर्थडे मैसेज भेजा था.

यह मुकदमा फ्लोरिडा की एक संघीय अदालत में तब दायर किया गया जब वॉल स्ट्रीट जर्नल ने हाल ही में रिपोर्ट छापी कि ट्रंप ने एपस्टीन को ऐसा बर्थडे ग्रीटिंग भेजा था. ट्रंप ने इन खबरों को फर्जी करार दिया है और दावा किया है कि उन्होंने कभी ऐसा पत्र नहीं भेजा.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट पर ट्रंप का रिस्पॉन्स

विवाद की शुरुआत तब हुई जब वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें कहा गया कि जेफरी एपस्टीन को भेजे गए बर्थडे एल्बम में ट्रंप की ओर से एक नग्न महिला का स्केच शामिल था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि स्केच पर ट्रंप के हस्ताक्षर थे, जो यौन रूप से आपत्तिजनक माने जा सकते हैं. अखबार का दावा था कि यह एल्बम कथित तौर पर गिस्लेन मैक्सवेल द्वारा तैयार किया गया था, जिसमें अद्भुत रहस्यों वाले एक नोट का भी जिक्र था.

ट्रंप ने बताया झूठा और मनगढ़ंत पत्र

डोनाल्ड ट्रंप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक फेक लेटर छापा है, जो कथित तौर पर एपस्टीन को लिखा गया है. ये मेरे शब्द नहीं हैं, न ही मैं इस तरह बात करता हूं, और मैं स्केच भी नहीं बनाता." 

एक अन्य पोस्ट में ट्रंप ने रूपर्ट मर्डोक पर तीखा हमला करते हुए कहा,"मैंने मर्डोक से कहा था कि यह एक स्कैम है. उन्हें यह फेक स्टोरी नहीं छापनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने छापी और अब मैं उन पर और उनके घटिया अखबार पर मुकदमा करने जा रहा हूं."

ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि मर्डोक ने मामले की जांच कराने का वादा किया था लेकिन कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा, "मर्डोक ने कहा था कि वे इस मामले को देखेंगे, लेकिन ज़ाहिर है कि उनके पास ऐसा करने का अधिकार नहीं है. इसके बजाय, वे एक झूठी, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक स्टोरी छाप रहे हैं."

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी के बाद आया केस

इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर चेतावनी दी थी कि वह कानूनी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं रूपर्ट मर्डोक और उनके 'कूड़े के ढेर' जैसे अखबार, WSJ के खिलाफ अपने मुकदमे में गवाही देने के लिए तैयार हूं. यह एक दिलचस्प अनुभव होगा." हालांकि, अभी तक मुकदमे की आधिकारिक कॉपी सार्वजनिक नहीं की गई है.

calender
19 July 2025, 08:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag